राज्य

 ‘हलो मैं अर्चना मैम बोल रही हूं…’ आवाज बदलकर लड़कियों को फसाता था ब्रजेश 

 

डेस्क। ‘हलो मैं अर्चना मैम बोल रही हूं…’ भोपाल की सीधी जिले की सीधी-सादी लड़कियों के पास फोन कुछ इसी तरह से आता था। टीचर का फोन समझकर जब वे बुलाई गई जगह पर पहुंचती थीं, तो जो उनके साथ होता, वह काफी खौफनाक था। इतना दर्दनाक कि इस घटना ने मध्य प्रदेश ही नहीं पूरे देश को हिलाकर ही रख दिया है। इसी के साथ 7 लड़कियों के साथ ऐसे ही फोन से बुलाकर बारी-बारी से रेप किया गया और इसका मास्टरमाइंड था 30 साल का एक बहरूपिया।

वह ऐप से ‘मैडम’ की आवाज निकालकर इन बच्चियों को फंसाता था और बच्चियां समझती थीं कि फोन क्लास टीचर का है और बिना कुछ सोचे-समझे तुरंत बुलाई गई जगह पर पहुंच जातीं। मध्य प्रदेश में इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव को जांच के लिए नौ सदस्यीय एसआईटी टीम तक बनानी पड़ी है। इस टीम को सात दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपने को बोला गया है।

Jyotish Shastra About Oil: इन दिनों में नहीं लगाना चाहिए बालों में तेल 

लड़कियों को ऐसे बनाता था अपना शिकार

एक-एक कर सात लड़कियों को शिकार बनाने वाले इस बहरूपिये शैतान का नाम ब्रजेश कुशवाहा है। वह एससी-एसटी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने वाली लड़कियों को चुनता था और इसके लिए उसने अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड किया हुआ था। वो हलो मैं अर्चना मैम बोल रही हूं… इस ऐप के जरिए पर इसी अंदाज में क्लास टीचर की आवाज निकालता था।

जिससे वह लड़कियों से कहता कि उनके एप्लिकेशन में कुछ गड़बड़ है और वह उन्हें कुछ समझाना ‘चाहती’ है। फिर वह उन्हें बताई गई जगह पर बुलाया करता। लड़कियां मैम का फोन समझकर तुरंत वहां पहुंच जातीं और फिर वह उनके साथ बलात्कार करता। वह उनका मोबाइल फोन छीन लेता और उन्हें धमकाता एवं मुंह बंद न रखने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी देता।

केदारनाथ में हेलीपैड की जगह कहीं और उतरा हेलिकॉप्टर

निठल्ले बैठे ब्रजेश ने यह शैतानी खेल अप्रैल से शुरू किया था। उसके पास से पुलिस ने 16 फोन भी जब्त किए हैं। पुलिस को अंदेशा है कि उसकी दरिंदगी का शिकार कुछ और लड़कियां भी हुई होंगी और यह लड़कियां इतनी ज्यादा डरी हुई होती थीं कि उन्होंने अपने साथ हुई दरिंदगी का जिक्र किसी से नहीं किया। वहीं यह मामला तब खुला जब 16 मई को एक कॉलेज स्टूडेंट ने हिम्मत दिखाई और भोपाल से करीब 600 किमी दूर माजुली पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी आपबीती बयां करी और शिकायत दर्ज करवाई।

Related Posts

1 of 750