राज्य

हरदीप निज्जर कनाडा में देता था आतंकियों को ट्रेनिंग

 

डेस्क । जिस खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के आरोप कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों पर लगाए हैं वह कनाडा में आतंकियों को ट्रेनिंग देने के लिए एक कैम्प चला रहा था।

भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा तैयार किए गए डोजियर के हवाले से एक अंग्रेजी न्यूज चैनल ने बड़ा खुलासा किया है। निज्जर ने कनाडा की जमीन को आतंकियों की ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया और उसने आतंकियों को भारत पर हमला करने के लिए पैसे और अन्य सुविधाएं भी दी।

पाकिस्तान से मिली निज्जर को ट्रेनिंग

 

पीएम मोदी के बाद अब राहुल गांधी से करिए व्हाट्सएप पर बात

निज्जर ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान गया था और उसे पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई ने ट्रेनिंग दी। आईएसआई ने अन्य खालिस्तानी आतंकियों से भी उसका परिचय करवाया। आईएसआई की मदद से उसने भारत के पंजाब और अन्य राज्यों में आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग करी थी।

निज्जर भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक था जिसे 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के सरे में एक गुरुद्वारा के बाहर दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की थी। वह प्रतिबंधित संगठन KTF (खालिस्तान टाइगर फोर्स) का प्रमुख भी था।

निज्जर कनाडा की धरती पर बिना किसी परेशानी के खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम भी दे रहा था। वहीं उसने कनाडा में आतंकियों की ट्रेनिंग के लिए कैम्प चलाए। यहां आतंकियों को AK-47 जैसे राइफल, स्नाइपर राफइल और पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है। निज्जर ने भाड़े के हत्यारों को भारत भेजा और टारगेट किलिंग तक कराई। उसने नेताओं और धार्मिक हस्तियों पर हमले करवाए।
कनाडा की नागरिकता पाने के लिए निज्जर ने एक महिला से शादी करने का दावा किया और अधिकारियों ने कहा कि महिला 1997 में कनाडा पहुंची थी। उसने एक अन्य पुरुष से शादी की थी। वहीं उससे शादी के निज्जर के दावे को खारिज कर दिया गया था। फिर 2007 में उसे कनाडा की नागरिकता दी गई थी।

Related Posts

1 of 786