राज्य

राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब 20 रुपए में मिलेगा तेल

 

डेस्क। सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी घोषणा की है। अब कुछ सिलेक्टेड राशन कार्ड धारकों को सरसों का तेल का लाभ मिलेगा वहीं इस तरह महंगा सरसों का तेल राशन कार्ड धारकों को सस्ते में मिल जाएगा।

लेकिन यह लाभ सबको नहीं मिलने वाला आज हम आपको इस योजना के बारे में बताते हैं। राशन कार्ड धारको को इस महीने से प्रति यूनिट दो बोतल सरसों का तेल देने का ऐलान किया है और यह ऐलान हरियाणा सरकार ने किया है। जिसकी कीमत बोतल की कीमत ₹20 होगी लेकिन यह लाभ सभी को नहीं मिलेगा इस तरह महंगा सरसों का तेल राशन कार्ड धारकों को सस्ते में ही मिल जाएगा। 

लखनऊ में आवास योजना के तहत मिल रहे फ्लैट, यहां से करें आवेदन

156 रुपए लीटर तेल राशन कार्ड धारक को मिलेगा ₹20 में

156 रुपए लीटर तेल राशन कार्ड को मिलेगा केवल ₹20 में। सरकार ने गरीब परिवारों को काफी बड़ा तोहफा भी दिया है। आपको ये बता दें कि बाजार में करीब 156 रूपये लीटर में मिलने वाले सरसों का तेल केवल सरकार ₹20 में दे रही है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इससे आपको कितना लाभ मिलेगा। लेकिन इसका लाभ केवल एक लाख परिवारों को ही दिया जाएगा। यह लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनकी आय 1 लाख से कम है। इस तरह इस लिस्ट में जिसका नाम राशन डिपो की मशीन में दिखाई देगा उन्हें भी यह लाभ मिलेगा।

Related Posts

1 of 786