राज्य

गोधरा टीजर: क्या नए विवाद को जन्म देगी फिल्म

 

 

डेस्क। 21 साल पहले गुजरात में हुई घटनाएं पूरे देश की याद्दाश्त में आज भी एकदम ताजा हैं। अब इन घटनाओं का जिक्र करती एक फिल्म भी आ रही है। वहीं डायरेक्टर एम.के. शिवाक्ष की फिल्म ‘गोधरा’ का टीजर मंगलवार को रिवील भी किया गया है।

फिल्म के टीजर में फिल्म का कोई कलाकार या किरदार नहीं दिखता पर वीडियो देखकर लोगों को गुजरात में 2002 की घटनाएं एकदम याद आ जाएंगी।

‘गोधरा’ का टीजर दावा करता है कि फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है वहीं यह वीडियो बताता है कि ये फिल्म 2002 के गोधरा कांड और इसके बाद हुए दंगों की कहानी पर ही बेस्ड है। टीजर की शुरुआत एक दौड़ती ट्रेन से होती है जिसका नाम साबरमती एक्सप्रेस बताया जा रहा है। रियलिटी में, अयोध्या से अहमदाबाद लौट रही साबरमती एक्सप्रेस के कोच नंबर S6 में गोधरा रेलवे स्टेशन पर आग भी लगा दी गई थी।

इस भयानक घटना में 59 लोगों की जान जाने की रिपोर्ट्स थीं, जो कोच के अंदर फंसे भी रह गए थे। ‘गोधरा’ के टीजर इस घटना को 2002 में गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों का ट्रिगर भी कहा जाता है. कई रिपोर्ट्स इन दंगों में 2000 से ज्यादा लोगों की जान जाने का दावा करती हैं।

Related Posts

1 of 786