राज्य

Delhi Metro में पोलिंग को लेकर भड़के फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री

 

 

डेस्क। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अक्सर चर्चा में बने ही रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और किसी न किसी से जुबानी लड़ाई करते ही रहते है। कई बार को वह खुद ट्रोल होते हैं तो कई बार कोई फिल्मी सितारा या राजनेता उनपर तंज भी कसता है।

इसके अलवा वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और इसी क्रम में उनका एक ट्वीट एक बार फिर से चर्चा में आ गया हैं। इस बार फिल्ममेकर का गुस्सा दिल्ली मेट्रो पर काफी फूटा भी है।

 हाल ही में ये भी बताया गया था कि दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के ‘आपत्तिजनक’ व्यवहार को रोकने के लिए हर डिब्बे के अंदर पुलिस लगातार गश्त भी करने वाली है। उन्होंने दिल्ली मेट्रो में पेट्रोलिंग के लागू हुए नियम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया पेश की है।

विवेक अग्निहोत्री ने किया ये ट्वीट

फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर पर लिखा है और कहा, “यह बहुत बेवकूफी भरा होगा।” इसी के साथ उन्होंने दिल्ली मेट्रो में पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षाबलों की एक तस्वीर भी साझा की गई है। आपको बता दें कि यह फैसला लगभग एक सप्ताह पहले दिल्ली मेट्रो के वीडियो के ऑनलाइन सामने आने के बाद में लिया गया था।

बता दें ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक आदमी को मेट्रो के अंदर अश्लील हरकत करते हुए देखा गया। इसके अलावा कई केस सामने आए जिसके बाद दिल्ली मेट्रो ने यह कदम भी उठाया है। हाल की इस घटना के प्रकाश में आने के बाद अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही मेट्रो के डिब्बों में वर्दी और सादे दोनों तरह के कपड़ों में पुलिस तैनात करी जाएगी।

Related Posts

1 of 786