राज्य

मुर्दाघर में ढोल-नगाड़े, हर कोई रह गया हैरान

 

 

डेस्क। राजस्थान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल है, जिसमें मुर्दाघर में ढोल-नगाड़े की आवाज सुनकर हर कोई हैरान रह गया तो किसी को समझ ही नहीं आया कि जहां हमेशा मातम पसरा रहता है, आने-जाने वाले लोग दुःख में डूबे रहते हैं, वहां ढोल और नगाड़े आखिर क्यों बजाये जा रहे हैं? हालांकि कुछ पूरी खबर पढ़ने के बाद आप भी पूरा माजरा अच्छे से समझ जाएंगे।

मुर्दाघर के बाहर बजे ढोल और नगाड़े

राजस्थान के भरतपुर के आरबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में अचानक से ढोल-नगाड़े बजने लग गए, इसे देखकर वहां मौजूद कई लोग सोच में पड़ गए कि आखिर क्या माजरा है? मुर्दाघर में ढोल-नगाड़े बजना हर किसी के लिए आश्चर्य की बात थी। बता दें ये ढोल नगाड़े कर्मचारी भगवान दास के लिए बजाये जा रहे थे।

पूरा मामला जिला आरबीएम अस्पताल के मुर्दाघर के कर्मचारी भगवान दास के सेवानिवृत्त से जुड़ा हुआ है और यह वायरल वीडियो उन्हीं की विदाई के दौरान का है।

 विदाई के वक्त मुर्दाघर में नगाड़े बजे गए, रिश्तेदार नाचते और ख़ुशी दिखाई दिए वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एक यूजर ने लिखा, “यह अच्छी परंपरा है लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि ये जगह कौन सी है?” एक यूजर ने लिखा कि हम तो डर गए कि आख़िरकार ऐसा क्या हो गया कि मुर्दाघर में ढोल बजाये जाने लगे हैं। 

बता दें मुर्दाघर के कर्मचारी भगवान दास लंबे वक्त से कार्यरत थे। जब उनके रिटायरमेंट का वक्त आया तो उन्हें पूरे सम्मान के साथ विदाई दी गई और इस दौरान मुर्दाघर के बाद ढोल-नगाड़े बजते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Related Posts

1 of 786