राज्य

Download Instagram Reels: बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के ऐसे करें डाउनलोड 

 

 

डेस्क। Download Instagram Reels: Meta ने कुछ हफ्तों पहले ही ये बताया था कि दुनियाभर में Reels की ग्रोथ लगातार बढ़ ही रही है। और कंपनी लगातर इस कोशिश में है कि रील्स को Facebook और Instagram पर आसानी से डिस्कवर भी किया जा सके। कोई भी यूजर्स Reels को मेटा प्लैटफॉर्म फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर आसानी से देखने के साथ ही शेयर भी कर सकता है और इन प्लैटफॉर्म से बाहर रील्स को शेयर करना मुश्किल भी होता है।

कई ऐसे थर्ड-पार्टी ऐप्स भी हैं जहां रील्स को एक क्लिक पर डाउनलोड किया जा सकता है। पर याद रखें कि ये ऐप्स यूजर डेटा चोरी करते हैं और इनमें से कई पर ढेरों विज्ञापन और ऑफर्स भी आपको दिखते हैं। इसीलिए हम आपको ये भी बता रहे हैं एक ऐसी ट्रिक के बारे में जिसके जरिए आप बिना कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड किए आसानी से इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) को अपने फोन में डाउनलोड कर पाएंगे।

जानें ऐंड्रॉयड व iOS डिवाइस पर बिना कोई थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड किए स्मार्टफोन पर Reels डाउनलोड करने का ईजी तरीका…

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप को खोलें। अब उस रील को प्ले करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

 पेपर प्लेन की तरह दिखने वाले Share icon पर क्लिक कर दें

इसके बाद Add Reels to your story पर क्लिक करें

अब अगले पेज पर आपको सबसे ऊपर दांये कोने में 3 डॉट दिखेंगे उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद Save सिलेक्ट करें

अब Story को Discard कर दीजिए।

इसके बाद रील आपके इंस्टाग्राम फोल्डर (Instagram Folder) में डाउनलोड हो जाएगी और जिसे आप अपने गैलरी ऐप में जाकर एक्सेस भी कर सकते हैं।

Related Posts

1 of 786