राज्य

Weather Forecast: दिल्ली वालों को मिलेगी गर्मी से राहत 

 

 

दिल्ली-एनसीआर को जल्द ही गर्मी से राहत मिल सकती है बता दे मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी और तेज बारिश के आसार लगाएं गए हैं। बताया ये भी जा रहा है कि 35 से 45 प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और ऐसे में तपती गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है।

मौसम बदलने की आशंका है

 शुक्रवार की सुबह से ही दिल्ली-एनआर में मौसम सुहावना था। गुरुग्राम में क्योंकि हल्कि बारिश हुई थी, उसका असर आसपास के इलाकों पर भी पड़ा था। उसी वजह से दूसरे दिनों की तुलना में शुक्रवार को तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है। 

 अब उसी कड़ी में मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में तेज आंधी और बारिश हो सकती है।असल में इस समय हवा पश्चिम से पूर्व की ओर जा रही है। अगले 24 घंटे में ये हरियाणा और उत्तरी राजस्थान तक पहुंच जाएगी, तब दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कुछ हिस्से भी कवर होंगे। वैसे मौसम विभाग के अनुमान अब ज्यादा सटीक माने जाते हैं, ज्यादातर उनके प्रिडिक्शन सही भी निकले हैं।

कितना सटीक मौसम विभाग का अनुमान?

इस बारे में जनसत्ता से बात करते हुए डॉ. महापात्रा ने बताया कि 2018 से 2022 के पांच साल में पिछले पांच साल 2013-17 के मुकाबले लगभग 40 फीसदी अधिक सटीक पूर्वानुमान जाहिर करने में मौसम विभाग तकनीकी तौर पर सक्षम भी हुआ है। उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान( साइक्लोन), लू (हीट वेव), तूफान (थंडर स्ट्रॉम) और भारी बारिश (हेवी रेन फाल) के मामले में वेदर फॉरकास्ट (मौसम का पूर्वानुमान) एक्यूरेसी बेहतर हुई है। इसी वजह से माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस तपती गर्मी से लोगों को राहत दी जा सकती है।

Related Posts

1 of 786