राज्य

कक्षा 9 के छात्र ने हॉलिडे होमवर्क के खिलाफ़ शुरु किया आंदोलन 

 

डेस्क। राजस्थान के झुंझुनू केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले 14 साल के एक छात्र ने छुट्टी में मिलने वाले होमवर्क के खिलाफ धरना प्रर्दशन शुरू कर दिया है। कक्षा 9 में पढ़ने वाले प्रांजल नाम के इस छात्र ने रविवार 14 मई को कलक्ट्रेट के सामने 10 बजे से लेकर 12 बजे तक धरना भी दिया है। होलीडे होमवर्क के खिलाफ इस धरने में प्रांजल की मां ने अपना समर्थन भी दिया है।

धरने पर बैठे छात्र ने बोली है ये बात

प्रांजल का यह कहना है कि स्वस्थ जीवन के लिए छुट्टी बेहद जरूरी है। छुट्टी से शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य विकास होता है वहीं बच्चों के लिए अवकाश बहुत ही जरूरी है ताकि बच्चे उसमें खेल सकें। अपनी रुचि में भी शामिल हो। रिपोर्ट के अनुसार, प्रांजल का ये कहना है कि छुट्‌टी में भी हम होमवर्क करें तो साल के 365 दिन में हमारे लिए कोई अवकाश है ही नहीं। हॉलिडे होमवर्क एक कुप्रथा है यह बचपन पर कलंक ही है।

प्रांजल की मां ने बोली बड़ी बात

प्रांजल की मां अनामिका भी उसके साथ धरने पर मौजूद रहीं और उन्होंने कहा कि इस धरना प्रदर्शन में मैं बच्चे के साथ हूं। एक साल से यह बच्चा पत्र लिखकर अपनी मांग कर रहा है और बता दें कि अनामिका फूड डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर हैं। वहीं उसके पिता कैलाश कुमार कोआपरेटिव में इंस्पेक्टर हैं।

Related Posts

1 of 786