राज्य

BSNL खुद को करने जा रही अपडेट, अब स्लो स्पीड की समस्या होगी खत्म 

 

 

डेस्क। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल और टीसीएस के बीच काफी बड़ा करार हुआ है। बीएसएनएल ने टीसीएस को 15 हजार करोड़ रुपये का आर्डर भी दिया है। यानी अब BSNL का फोर्थ जेनरेशन (4G) नेटवर्क जल्द पेश भी हो सकता है। 

केंद्र सरकार के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) ने TCS की अगुवाई वाले कंसोर्शियम को एक लाख साइट्स के लिए इक्विपमेंट की सप्लाई के प्रपोजल को अनुमति भी दी है। यह सौदा पूरे 15,700 करोड़ का रखा है।

टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने मई में यह भी बताया था कि BSNL ने फील्ड ट्रायल के हिस्से के तौर पर 200 टावर्स को लगाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही अगले कुछ महीनों में 4G के लिए तेजी से टावर लगाने की योजना बनाई है।

इस कंसोर्टियम में टेलीकॉम गीयर निर्माता कंपनी तेज नेटवर्क शामिल है साथ ही जल्‍द ही देशभर में 4जी नेटवर्क स्‍थापित करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। तेजस नेटवर्क बीएसएनएल को रेडियो एक्‍सेस नेटवर्क (RAN) की सेवा मुहैया कराएगी और इसके साथ ही इस डील के जरिये देशभर में 1 लाख टॉवर भी लगाए जाने हैं।

सरकार बीएसएनएल को सुधारने पर काम कर रही है। वहीं जुलाई 2022 में ही केंद्रीय कैबिनेट ने बीएसएनएल के रिवाइवल पैकेज के रूप में 1.64 लाख करोड़ रुपये देने का ऐलान करा था और इस राशि में 43,964 करोड़ रुपये का सीधा कैश सपोर्ट भी शामिल था।

Related Posts

1 of 786