राज्य

ऑनलाइन करी ऑटो की बुकिंग, पर वेटिंग टाइम देखकर उड़े होश 

 

 

डेस्क। बेंगलुरु के ट्रैफिक से जुड़ी खबरें तो आपने सुनी ही होगी साथ ही कई मीम और फनी वीडियो भी बेंगलुरु के ट्रैफिक को लेकर बनाएं गए हैं। अब बेंगलुरु में जब एक शख्स ने कहीं जाने के लिए ऑटो बुक की है तो वेटिंग टाइम देखकर उसका माथा भी ठनक गया है। अगर आप भी इससे जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ेंगे तो आपके दिमाग में भी कई तरह के सवाल उठने लगेंगे।

@madmax_anushank ट्विटर यूजर ने उबर से ऑटो बुक किया था, जिसके लिए वेटिंग टाइम 71 मिनट का दिख रहा था। वहीं इसके साथ ही ड्राईवर पिकअप लोकेशन से करीब 24 किमी की दूरी पर था। यह देखकर ऑटो बुक करने वाले व्यक्ति का माथा ही ठनक गया और उसके दिमाग में यह सवाल आने लगा कि क्या ये ऑटो ड्राईवर आएगा भी या नहीं? और स्क्रीनशॉट शेयर कर यूजर ने लिखा कि अगर यह आ गया तो काफी सम्मान की बात होने वाली है।

एक मिनट बाद ही कैंसिल हो गई राइड

ऑटो बुक करने वाले अनुशांक जैन ने एक यूजर के जवाब में ये भी बताया था कि ऑटो ड्राईवर पागल नहीं था, बुक करने के एक मिनट बाद ही उसने इस राइड को कैंसिल भी कर दिया था और इस पर सोशल मीडिया यूजर्स की कुछ प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं।

यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

एक ड्राईवर ने इस पर ये भी लिखा है कि कोच्ची में एक व्यस्त रविवार की शाम को जब मैं ग्राहक को ड्रॉप लोकेशन की ओर ले जा रहा था तो मुझे एक ऑर्डर भी मिला था। पिक-अप स्थान 11 किमी की दूरी का था और यह ड्रॉप्स लोकेशन से 5 किमी दूर था वहीं मैंने राइड स्वीकार कर ली पर दुख की बात ये है कि ग्राहक ने इसे 5 मिनट बाद कैंसिल भी कर दिया था। @Karthik44257839 यूजर ने लिखा था कि आपको रिक्शा मिल गई, आप काफी लकी हो। वहीं मैं तो पिछले एक हफ्ते से रिक्शा ही नहीं बुक कर पा रहा हूं।

Related Posts

1 of 786