राज्य

Railway की बड़ी लापरवाही, स्टेशन पर नहीं रुकी अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस

डेस्क। भोपाल। अहमदाबाद से चलकर गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन भोपाल स्टेशन पर बिना रुके सीधे बीना पहुंच गई है। इस ट्रेन से करीब 150 यात्रियों को सफर करना था, जो कि भोपाल स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार ही करते रहे।
इसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया और जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह के समय ट्रेन नंबर 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्स- भोपाल स्टेशन की थ्रू लाइन से सीधे गुजर भी गई।
जब ट्रेन भोपाल में नहीं रुकी तो यात्रियों ने इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी और स्टेशन प्रबंधन ने कंट्रोल को इसकी सूचना भेजी और ट्रेन को बीना स्टेशन पर रुकवाया गया। फिर इसी समय झेलम एक्स. से सभी 150 यात्रियों को बीना भेजा गया, जहां पहुंचकर यात्री अहमदाबाद-गोरखुपर में सवार हुए।

ट्रेन को नहीं मिला कंट्रोल से संदेश

अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को भोपाल स्टेशन पर रुकना है और यह संदेश कंट्रोल आॅफिस से दिया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उक्त ट्रेन डायवर्ट रूट से चलकर आ रही थी। जबकि इस ट्रेन का नियमित रूट अहमदाबाद से रतलाम, मक्सी होते हुए संत हिरदाराम नगर और फिर भोपाल से गुजरना भी है। रतलाम मंडल में बीते दिनों बारिश के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है।
जिसमें अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस भी शामिल है और सोमवार को यह ट्रेन इटारसी के रास्ते भोपाल आ रही थी पर कंट्रोल से स्पष्ट संदेश न मिलने के कारण यह भोपाल स्टेशन पर नहीं रुकी और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Related Posts

1 of 786