राज्य

Bageshwar Dham धीरेंद्र शास्त्री बोले, बिहारवासियों के ह्रदय से कैसे निकालोगे 

 

डेस्क। बिहार पहुंचे बागेश्वर धाम के मुखिया आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे। हालत ऐसी हो गई कि लोगों से अपील करनी पड़ गई कि पांडाल की तरफ ना आकर अपने घरों से ही कथा को सुनें। हालांकि इस अपील का भी असर नहीं दिखा और लाखों की संख्या में लोग पांडाल तक पहुंचे की कोशिश भीं करते रहे। वहीं जब कथा खत्म कर बागेश्वर पटना से विदा होने लगे तो एयरपोर्ट के रनवे तक लोग पहुंच गए और सेल्फी लेते भी नजर आये।

पटना एयरपोर्ट पहुंचे बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के कई वीडियो वायरल भी हुए हैं, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एयरपोर्ट के अन्दर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ आ गई है। हवाई जहाज के आसपास बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं और धीरेंद्र शास्त्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई है। बताया ये भी जा रहा है कि इसमें बाबा के भक्त के साथ ही एयरपोर्ट के स्टाफ के लोग शामिल थे।

आपको बता दें कि कुछ लोगों ने बिहार में बीते दिनों आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में पोस्टर पर कालिख पोती थी, इस पर जाते-जाते बागेश्वर धाम के मुखिया आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि कागज की तस्वीर तो फाड़ सकते हो, लेकिन बिहारवासियों की हृदय में बागेश्वर धाम बैठ गए हैं, वहां से उन्हें आखिर कैसे निकालोगे?

Related Posts

1 of 786