राज्य

Atiq Ashraf Murder Case: 21 पुलिस कर्मियों को नोटिस

 

 

डेस्क। Atiq Ashraf Murder Case: अतीक-अशरफ की हत्या मामले में न्यायिक आयोग ने 21 पुलिस कर्मियों को नोटिस थमा दिया है। इन सभी पुलिस कर्मियों को 15 दिन के अंदर बयान दर्ज कराने का निर्देश भी दिया गया है। अतीक-अशरफ की हत्या को आज एक महीना पूरा हो चुका है और आज ही के दिन यानी 15 अप्रैल की देर रात अतीक-अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या भी की गई थी।

मीडिया कर्मी बनकर हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम

अतीक-अशरफ को तीन हमलावरों ने उस वक्त गोली मारी थी जब पुलिस दोनों भाइयों को मेडिकल जांच के लिए लेकर जा रही थी। उसी वक्त तीन हमलावर फर्जी मीडियाकर्मी बनकर आए थे और उन्होंने अतीक-अशरफ पर एक के बाद एक कई गोलियां चला दी। 

दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई थी और पुलिस ने तीनों हमलावरों को मौके पर ही गिरफ्तार भी कर लिया था। गोली चलाने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया, इन तीनों आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सुन्नी और अरुण मौर्य हैं।

Related Posts

1 of 786