राज्य

Akhilesh Yadav News: जब योगी ने लगाई शायराना अंदाज में लताड़ तो बिलख उठे अखिलेश

Akhilesh Yadav News: योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के मध्य ज़ुबानी जंग आम बात हो गई है। लेकिन बीते दिन सदन सत्र का अंतिम दिन था और योगी से शायराना अंदाज में अखिलेश यादव को लताड़ दिया। योगी के बयाना पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया उनका पोस्ट अब चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्ट में भले ही अखिलेश ने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन उनके इस पोस्ट का लिंक राजनीति से बताया जा रहा है। लोग कह रहे हैं अखिलेश यादव का यह पोस्ट योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष कर रहा है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा – कुछ लोग आइने में देखकर पढ़ते है ख़ुद पर शायरी हर बार, जिसमें होती है उन्हीं की बात, उन्हीं का किरदार। अखिलेश के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि आपको बुरा लगता होगा। योगी जी हर बार शायराना अंदाज में आपकी सदन में धज्जियाँ उड़ा देते हैं।

Akhilesh Yadav News:

जानें यूजर्स की प्रतिक्रिया:

अमित सहारन नाम का एक यूजर कहता है – अखिलेश यादव जी हम समझ सकते है की आपको बुरा लगता है। हर बार बाबा आपको बेइज्जत कर देते है और आप सुनते रहते है। अब आपके काम ही ऐसे है पप्पू वाले तो मज़ाक तो उड़ेगा ही ना पहले कुछ पढ़ लिख लेते कुछ राजनीति सिख लेते मुलायम सिंह जी से तो इतनी झिलत नही उठानी पड़ती खेर अब क्या कर सकते है।

एक अन्य यूजर कहता है – योगी सरकार का PDA विरोधी चेहरा फिर उजागर, जातीय जनगणना कराने से किया इंकार! बीजेपी सरकार पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को उनके हक और अधिकार से वंचित रखना चाहती है, इसलिए जातीय जनगणना नहीं करा रही है। जातीय जनगणना के बिना सामाजिक न्याय संभव नहीं है।

Related Posts

1 of 786