राज्य

पीएम मोदी के बाद अब राहुल गांधी से करिए व्हाट्सएप पर बात

 

डेस्क । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का बीते बुधवार को वॉट्सऐप चैनल लॉन्च किया गया था। वॉट्सऐप चैनल लॉन्च होने के तीन दिनों के भीतर ही राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या दो लाख से भी ज्यादा हो गई है।

राहुल गांधी से सीधे वॉट्सऐप से जुड़ने के लिए एक लिंक होगा और आप उनके चैनल पर भी पहुंच जाएंगे। वॉट्सऐप चैनल पर राहुल गांधी का सबसे पहला पोस्ट संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर दिया उनका भाषण होगा। इसके बाद राहुल ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से हुई अपनी मुलाकात के फोटो भी शेयर किए, जिन पर हजारों की संख्या में उनको लाइक्स मिले।

जानिए राहुल गांधी के वॉट्सऐप चैनल को कैसे करें फॉलो

राहुल गांधी के वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करने के लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप पर जाना पड़ेगा। वॉट्सऐप ओपन करने के बाद अपडेट्स के ऑप्शन पर जाना होगा और यहां आपको Find Channel का ऑप्शन मिलेगा।

 आपको खुले सर्च बार में राहुल गांधी को सर्च करना होगा। सर्च करते ही आपके सामने राहुल गांधी का वॉट्सऐप चैनल आ जाएगा जिस पर क्लिक करने पर आपके फोन पर राहुल गांधी का वॉट्सऐप चैनल भी खुल जाएगा। चैनल खुलते ही इस पर Follow ऑप्शन पर आपको जाना होगा। Follow पर क्लिक करते ही आप राहुल गांधी के वॉट्सऐप चैनल से सीधा जुड़ भी जाएगा।

राहुल गांधी के वॉट्सऐप चैनल पर आपको उनके ताजा सोशल मीडिया पोस्ट, उनकी तस्वीरें, वीडियो, लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस, लाइव रैली और जनसभाओं के ताजा अपडेट सब एक ही जगह पर मिल जाएंगे।चैनल पर आपको फेक न्यूज, झूठी और भ्रामक जानकारी की पहचान करने वाली सामग्री भी मिलेगी पर चैनल से जुड़कर आप राहुल गांधी की हर अपडेट सीधा अपने मोबाइल फोन पर पा सकेंगे।

जानिए क्या है वॉट्सऐप चैनल?

सोशल मैसेजिंग ऐप ने इस फीचर को हाल ही में पेश किया है और वॉट्सऐप चैनल दरअसल एडमिन को टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल को ब्रॉडकास्ट करने की भी अनुमति देता है।  

Related Posts

1 of 786