धर्म

मौनी अमावस्या कब है? जानिए पुजा विधि 

 

 

डेस्क । मौनी अमावस्या 9 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दिन श्री विष्णु और महादेव की पूजा की जायेगी। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस बार मौनी अमावस्या की तिथि 9 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 7: 23 बजे से शुरू होगी तथा 10 फरवरी को अहले सुबह 4: 28 बजे समाप्त होगी।

इस व्रत में व्रती को मौन धारण करते हुए दिनभर मुनियों सा आचरण रखना पड़ता है। इस वजह यह अमावस्या मौनी अमावस्या के रूप में जानी जाती है। इस दिन गंगा स्नान कर तिल, लड्‌डू व तेल दान करना चाहिए। वहीं माघ माह में आने वाली अमावस्या तिथि को मौनी अमावस्या बोला जाता है। इस दिन मौन व्रत रखने का खास महत्व होता। मौनी अमावस्या के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है। मौनी अमावस्या पर मौन व्रत रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है। इसके साथ ही पितृ दोष, कालसर्प दोष (कालसर्प दोष उपाय) से मुक्ति पाने के लिए भी यह काफी शुभ दिन है।

बस हमको तीन मन्दिर दे दो फिर किसी मस्जिद की तरफ़ नहीं देखेंगे!

पूजा- विधि

प्रातः जल्दी उठकर स्नान करें और इस दिन पवित्र नदी या सरवोर में स्नान करने का महत्व बहुत ज्यादा होता है।

अगर आप सक्षम नहीं तो आप घर में ही नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं।

स्नान करने के बाद घर के मंदिर में दीप को प्रज्वलित करें।

सूर्य देव को भी अर्घ्य दें।

यदि आप उपवास रख सकते हैं तो इस दिन उपवास रखें।

वहीं इस दिन पितर संबंधित कार्य भी करने चाहिए।

इस दिन भगवान विष्णु का स्मरण करें आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।

Related Posts

1 of 168