धर्म

Vastu Tips: हवन करते समय जरूर करें यह काम, मिलेगा मनवांछित फल

Vastu Tips: हिन्दू धर्म में हवन-पूजा का विशेष महत्व है। घर में कोई भी मांगलिक कार्यक्रम हो उसमें हवन होना अत्यधिक आवश्यक है। मान्यता है हवन करने से घर की निगेटिव ऊर्जा चली जाती है और घर का माहौल अच्छा बना रहता है। लेकिन यदि हवन के कुछ विशेष नियमों का पालन न किया जाए तो जीवन पर इसका निगेटिव प्रभाव पड़ता है। तो आज इस लेख में जानते हैं हवन के नियमों के विषय में –

वास्तु शास्त्र के मुताबिक हवन करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। घर का वातावरण शुद्ध रहता है। क्लेश से मुक्ति मिलती है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति हवन में बैठने की दिशा का सही ध्यान नहीं देता है तो हवन का उसके जीवन पर निगेटिव प्रभाव पड़ता है। शास्त्र के अनुसार अग्नि कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में हवन के दौरान बैठना सबसे शुभ माना जाता है। व्यक्ति का मुख हवन के दौरान सदैव दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए।

मान्यता है यदि कोई व्यक्ति दक्षिण-पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बैठता है और हवन करता है। तो उसे मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। व्यक्ति के जीवन में खुशियों का वास होता है। वही एक चीज जो हवन के समय सबसे अधिक आवश्यक है वह यह कि हवन सिर्फ आम की लकड़ी से करें और जिस चम्मच से हवन कुंड में घी छोड़ें वह आपके अंगूठे से अधिक मोटी नहीं होनी चाहिए। हवन के दौरान पुरुषों को धोती – कुर्ता पहनना चाहिए। वही स्त्री विवाहित हो या अविवाहित उसे पारम्परिक वस्त्र जैसे साड़ी, सूट धारण करने चाहिए।

Related Posts

1 of 168