धर्म

झाड़ू पर लग जाए पैर तो तुरन्त करें ये वर्ना हो जाओगे कंगाल 

 

 

डेस्क। झाड़ू को साफ सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है। और कहते हैं इसके निरादर से मां लक्ष्मी काफी नाराज हो जाती हैं।

ऐसा माना जाता है कि झाड़ू से जुड़े कुछ नियमों का अगर सही तरीके से पालन किया जाए तो इससे सकारात्मक लाभ प्राप्त होते हैं, वहीं इसका निरादर होने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में दरिद्रता वास होने लगता हैं। यहां तक झाड़ू में पैर लगने को भी अशुभ माना जाता है, यदि अगर ऐसा हो जाए तो आपको तुरंत ये उपाय करने भी चाहिए।

जोड़ें हाथ-

कई बार ऐसा भी होता है कि हमसे अनजानें में झाड़ू पर पैर लग जाता है और हम उसे अनदेखा कर देते हैं वही शास्त्रों की मानें ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में झाड़ूं पर पैर लगने के बाद तुरंत झाड़ू को हाथ से छूकर माथे पर लगा लेना चाहिए और इसके बाद सच्चे मन से मां लक्ष्मी से माफी भी मांगनी चाहिए।

खड़ी न रखें झाड़ू-

वास्तु शास्त्र में झाड़ू से जुड़े कई नियम बताए गए हैं और ये कहा जाता है झाड़ू कभी भी खड़ी नहीं रखनी चाहिए। वहीं ऐसा करना अपशगुन होता है। झाड़ू को सदैव लिटाकर रखना चाहिए। साथ ही झाड़ू को खड़ा रखने से आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है और इसके साथ ही ऐसा करने से घर में मुसीबतें भी बनी रहती हैं।

इस दिन न खरीदें नई झाड़ू-

वास्तु शास्त्र में पुरानी झाड़ूं को फेंकने और नई झाड़ूं को खरीदने के कुछ नियम बताएं गए हैं और जिनका पालन करने से घर में बरकत आती है। यदि झाड़ू पुरानी हो गई है तो उसका इस्तेमाल न करें और याद रहे इसे भूलकर भी गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार के दिन न फेंके और इससे लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। शुक्रवार या गुरुवार के दिन नई झाड़ू को घर लाना बेहद शुभ होता है।

किस दिशा में रखें झाड़ू –

कई बार झाड़ू को लगाने के बाद इसे कहीं भी किसी भी दिशा में रख देते हैं और आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं तो इसे आज रोक दें। वास्तु शास्त्र में झाड़ू को रखने के लिए उचित दिशा का उल्लेख किया गया है और वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि झाड़ू को हमेशा घर की दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी भी रहती है।

Related Posts

1 of 168