धर्म

Ancestors Picture Direction: घर के पितरों की तस्वीर लगाने से पहले जाने जरुरी नियम

 

 

Ancestors Picture Direction: पितृ पक्ष, पितृ दोष निवारण, पितरों को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा अवसर होता है। पितृ पक्ष मेंलोग पितरों की आत्मा की शांति के लिए उनके निमित्त तर्पण,पिंडदान और श्राद्धा करते हैं।

इसके साथ ही इस दौरान दान करने की खास परंपरा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, पितृ पक्ष इस साल 29 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलने वाला है। इस दौरान पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए भी कई उपाय किए जाते हैं तो आइए जानते हैं कि पितृ पक्ष के दौरान पितरों की तस्वीर कहां लगाना शुभ होता है।

पितरों की तस्वीर घर में कहां लगाएं

हिंदू मान्यता के अनुसार, पितृ पक्ष में पितर देव पृथ्वी लोक पर वास करते हैं। यही वजह है कि लोग इस दौरान पितरों को प्रसन्न करने के लिए तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध भी करते हैं। पिंडदान इत्यादि कर्मों के लिए बिहार का गया बेहद खास है वहीं पितृ पक्ष के दौरान यहां लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ती है।

पितृ पक्ष के दौरान पितरों के नाम का श्राद्ध,पिंडदान,तर्पण इत्यादि कर्म करने से इनको बहुत शांति मिलती है। साथ ही पूर्वज प्रसन्न होकर परिवार को आशीर्वाद भी देते हैं। 

कहते हैं कि देवता और पितर के आशीर्वाद से जीवन खुशहाल बना रहता है। साथ ही आर्थिक स्थिति भी बेहतर बनी रहती है।

Sonwar Upay: ऐसे होगी मनवांछित फल को प्राप्ति 

वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार, घर में पूर्वजों (पितरों) की तस्वीर लगाने से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। वास्तु नियम की माने तो, घर के मंदिर या मंदिर की दीवारों पर पूर्वजों (पितरों) की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि मंदिरों में पितरों की तस्वीर रखने से पितर देव नाराज हो जाते हैं। इतना ही नहीं, ऐसा करने से पूजा का संपूर्ण फल भी आपको प्राप्त नहीं होता।

यहां ना लगाएं पितरों की तस्वीर

वास्तु नियम के मुताबिक, पूर्व, उत्तर या पूर्वोत्तर दिशा में पितरों की तस्वीर लगाना शुभ नहीं होता है। इसके अलावा घर का ब्रह्म स्थान यानी घर के बीचोंबीच भी पितरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। ऐसे में पितरों की तस्वीर लगाते वक्त इस बात का जरूर से ध्यान रखना चाहिए।

किस दिशा में लगाएं पूर्वजों की तस्वीर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूर्वजों की तस्वीर घर के हॉल की दक्षिण दिशा या दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना बहुत शुभ है। मान्यता है कि इस दिशा में पूर्वजों की तस्वीर लगाने से पितर प्रसन्न होते हैं। 

इन बातें रखें ध्यान

पूर्वजों की तस्वीर लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उनकी तस्वीर पर जाले या धूल-मिट्टी न लगने पाएं। ऐसे में पितरों की नराजगी का दंश पितृ दोष के तौर पर झेलनी पड़ती है और घर में पितरों की तस्वीर लगाते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए।

Related Posts

1 of 168