राजनीतिराज्य

UP Political News: सपा के बाद भाजपा पहुंची राजा भैया के आवास 

 

 

Desk: UP Political News: यूपी में बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और योगी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने राजा भैया के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात करी है। इससे पहले सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी राजा भैया से मुलाकात की थी। साथ ही सूत्रों की माने तो इस दौरान कुंडा के राजा और अखिलेश यादव के बीच फोन पर भी बात हुई थी।

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है। यूपी में राज्यसभा की 10 सीटें खाली हुई हैं. इनमें से 7 सीटों पर बीजेपी की जीत भी पक्की मानी जा रही है, जबकि सपा की झोली में केवल दो ही सीटें आई हैं। बीजेपी ने राज्यसभा का 8वां उम्मीदवार उतारकर इस चुनाव को बेहद ही दिलचस्प बना दिया है। जिसके बाद से ही सपा और भाजपा में छोटे दलों के विधायकों को अपने खेमे में लाने की होड़ मची हुई है। पहले सपा की ओर से राजा भैया को संपर्क किया गया तो अब भाजपा ने भी कुंडा के राजा से मुलाकात कर लंबी बैठक की है।

Kisan Protest Live Updates

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और योगी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने राजा भैया के आवास पर पहुंचकर उनसे विशेष मुलाकात की है। जिस तरह के राजनीतिक हालात हैं, उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि बीजेपी राजा भैया से राज्यसभा चुनाव के लिए समर्थन मांग रही है।

बता दें राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास दो विधायक हैं। इससे पहले सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी अचानक मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए थे। बता दें इस मीटिंग के दौरान राजा भैया एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच भी फोन पर बात हुई थी।

Related Posts

1 of 1,013