राजनीतिराज्य

Lok Sabha Elections: चिराग पासवान की खगड़िया सीट को लेकर राजनीति

 

 

डेस्क। Lok Sabha Elections: महागठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है। वहीं पहले चरण के चुनाव के नामांकन का समय भी खत्म किया जा रहा है। ऐसे में राजद ने कुछ प्रत्याशियों को अपना सिंबल देना शुरू किया है। अब सीपीआई(एम) ने भी बड़ी घोषणा कर दी है। खगड़िया सीट से एक उम्मीदवार को हरी झंडी दिखाई है।

 Lok Sabha Elections 2024 बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच अब तक सीट फाइनल नहीं हो सकी है। सीट बंटवारे (Seat Sharing Bihar) से पहले ही सहयोगी दलों ने बिहार में कुछ सीटों पर अपना कैंडिटेट फाइनल करना शुरू कर दिया है। साथ ही राजद (RJD) ने 10 से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशियों को हरी झंडी दिखाई है। अब सीपीआई(एम) ने भी एक उम्मीदवार को फाइनल किया है।

IPS Anand Mishra: BJP ने नहीं अपनाया तो ऐसे करेगें जानता का नेतृत्व

सीपीआई (एम) ने बोला है कि बिहार के खगड़िया लोकसभा सीट (Khagaria Lok Sabha Seat) से महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार संजय कुमार होंगे। इस घोषणा के बाद बिहार में सियासत काफी तेज हो गई है। अब तक इस मामले में कांग्रेस और राजद की तरफ से कोई बयान भी सामने नहीं आया है।

 एनडीए ने भी इस सीट पर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। साथ ही यह सीट चिराग पासवान (Chirag Paswan) के खाते में आई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि चिराग किस पर दांव खेलेंगे।

99%लोग नहीं जानते ये गूगल ट्रिक्स, आज ही अपनाएं होगी समय की बचत 

राजद, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भले ही सहमति में देर हो, पर राजद ने मैदान में अपने कैंडिडेट उतारना शुरू कर चुकी है। बिना किसी सहमति के राजद अब तक अपने 10 प्रत्याशियों को चुनावी सिंबल भी बांट चुका है।

हालांकि, इस पांच सीटों पर अब तक राजद ने अपना प्रत्याशी फाइनल नहीं किया है, पर जमुई से अर्चना रविदास को सिंबल देने पर बात चल रही है।

Related Posts

1 of 1,013