देश - विदेश

IPS Anand Mishra: BJP ने नहीं अपनाया तो ऐसे करेगें जानता का नेतृत्व

 

 

डेस्क। IPS Anand Mishra: मूल रूप से बक्सर जिला में रहने वाले युवा आईपीएस आनंद मिश्रा पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं। आनंद मिश्रा बक्सर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे इसकी पूरी चर्चा भी थी लेकिन हुआ इससे बिल्कुल अलग।

लोकसभा चुनाव में बिहार का बक्सर सबसे हॉट सीटों में से एक बनने वाली जगह है, वजह है यहां से सीटिंग सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट कटना और उनका टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को बक्सर संसदीय क्षेत्र का उम्मीदवार घोषित करा जाना।

 इन सभी के बीच आईपीएस सेवा से रिजाइन कर बक्सर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन बना रहे आनंद मिश्रा को भी काफी बड़ा झटका लगा है।

आनंद मिश्रा जो कि इन दिनों यूथ आईकन भी बोले जाते हैं उन्होंने बक्सर से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। आनंद को पूरा भरोसा था कि उनको बीजेपी से टिकट मिलेगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ।

99%लोग नहीं जानते ये गूगल ट्रिक्स, आज ही अपनाएं होगी समय की बचत 

होली मिलन समारोह के दौरान आनंद मिश्रा ने ये बोला कि, मेरी तो इच्छा थी कि मैं बक्सर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ूं और नरेंद्र मोदी के विजन को पूरा भी कर सकूं, लेकिन भाजपा की तरफ से टिकट नहीं दिया गया है।

ये पूछे जाने पर कि क्या आनंद मिश्रा बक्सर के रण में निर्दलीय उम्मीदवार बनेंगे तो आनंद मिश्रा ने कहा कि अब जनता तय करेगी कि मुझे क्या करना है। साथ ही आनंद मिश्रा ने बातों ही बातों में इशारा कर दिया कि अगर पार्टी की तरफ से टिकट नहीं दिया गया तो मैं निर्दलीय भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। मैं अपने लोगों के लिए आया था बक्सर के लिए जो सही होगा मैं वही करूंगा..। मैं हमेशा अपने लोगों के बीच में रहूंगा।

आगे वो बोले यहां के लिए काम करता रहूंगा, मैंने जॉब छोड़ा कि काम करूंगा मुझे लगा कि मैं मोदी जी का सिपाही बन के विजन को धरातल पर ले कर आऊंगा। वहीं लोग मुझे बक्सर का बेटा कहते हैं मैं वापस लौटकर नहीं जाउंगा आनंद मिश्रा ने कहा कि मैं पूरी तरीके से यहीं रहने वाला हुं।

आनंद मिश्रा ने बोला है कि मोदी जी विजन लेकर चले हैं, मेरा सपना उसके साथ होना था, काम करने की इच्छा प्रबल होनी चाहिए। बक्सर के लोग मेरे साथ में हैं। दरअसल आनंद मिश्रा असम कैडर के पूर्व आईपीएस हैं जिन्होंने रिजाइन भी कर दिया था। बक्सर के लोगों को भी इस बात की उम्मीद थी कि अगर अश्विनी चौबे को बीजेपी रिप्लेस करती है तो आनंद मिश्रा ही इसके उम्मीदवार होंगे पर ऐसा हुआ नहीं।

Related Posts

1 of 664