राजनीति

मेरे ह्रदय में बसती है जम्मू कश्मीर की जनता, मेरी पार्टी होगी जनता की पार्टी

5
×

मेरे ह्रदय में बसती है जम्मू कश्मीर की जनता, मेरी पार्टी होगी जनता की पार्टी

Share this article

राजनीति– कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर आजाद हुए गुलाम नबी आजाद ने आज जम्मू कश्मीर में अपनी पहली जनसभा को सम्बोधित किया और नई पार्टी के गठन की घोषणा की है। गुलाम नबी आजाद ने जनता से संपर्क साधते हुए स्पष्ट तौर पर संदेश दिया कि अब जम्मू में राजनीतिक परिदृश्य को बदलना चाहिए। वही मेरे ह्रदय में जम्मू कश्मीर की पूरी जनता बसती है। मैं जम्मू की जनता के हित हेतु राजनीति में हूँ।

उन्होंने आगे जम्मू कश्मीर की जनता से सम्पर्क साधते हुए कहा, मैने नई पार्टी के गठन की घोषणा कर दी है। लेकिन मैंने अभी तक अपनी पार्टी के नाम की घोषणा नही की है। मैं नही चाहता हूं कि मैं दिल्ली में बैठकर अपनी पार्टी का नाम घोषित करदूँ और जम्मू कश्मीर की जनता पर उसे थोप दूं। 

मैं अपनी पार्टी का नाम और उसके झड़े के प्रारूप की जिम्मेदारी जम्मू कश्मीर की जनता को सौंपना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरी पार्टी का नाम और झड़ा जम्मू कश्मीर की जनता निर्धारित करे। मैं पार्टी का नाम हिंदुस्तान का रखूंगा जिसका अर्थ सभी लोग समझ सके। जो औचित्यपूर्ण हो।

उन्होंने आगे जनता से कहा, हमारी पार्टी का उद्देश्य जम्मू और कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा, भूमि का अधिकार और मूल निवासी को रोज़गार की बहाली पर ध्यान केंद्रित करेगी। वही कांग्रेस पर बरसते हुए वह बोले, पार्टी हमारे खून से बनी है। इसमे कम्प्यूटर और ट्वीटर की कोई भूमिका नही है।

लोग हमें बस बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमारी पार्टी जनता से जुड़कर काम करेगी न की सोशल मीडिया से। कांग्रेस अपनी इसी नीति के कारण जमीन तक नही पहुंच पाती है।