राजनीति

भरी सभा मे कांग्रेस नेता बोले हां हम है गुलाम गांधी परिवार के

4
×

भरी सभा मे कांग्रेस नेता बोले हां हम है गुलाम गांधी परिवार के

Share this article

राजनीति– कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष चुनाव की अटकलें काफी चर्चो में है। विपक्ष अक्सर यह आरोप लगाते रहते हैं कि कांग्रेस नेताओं की अपनी कोई राय नही होती है। जो भी कांग्रेस पार्टी का हिस्सा है वह गांधी परिवार के इशारों पर काम करता है।

वही अब राजस्थान के विधायक ने कांग्रेस को लेकर ऐसा दावा कर दिया है जो सुर्खियों में है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार सिरोही से विधायक संयम लोढ़ा ने भरी विधानसभा में कहा कांग्रेस के सभी नेता गांधी नेहरू परिवार के गुलाम है। उनके इस बयान ने कांग्रेस को चर्चा में ला दिया है और विपक्ष अब इस बयान से खेलने को तैयार है।

उन्होंने यह बयान तब दिया जब राजस्थान विधानसभा में हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2022 पेश किया जा रहा था। इस विधयक को लेकर सदन में बहज चल रही थी पक्ष विपक्ष आरोप प्रत्यारोप कर रहे थे। विपक्ष बार बार नेहरू गांधी परिवार को टारगेट कर रहा था। 

वही बीच मे विधायक ने खड़े होकर कहा हां हम है गुलाम और हम पूरी जिंदगी नेहरू गांधी परिवार के गुलाम रहेंगे। उनके इस बयान पर विपक्ष ने कहा वाह गुलाम, गुलामी के लिये बधाई हो। बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने लोढ़ा पर तंज कसते हुए कहा आपको तो गुलामी के बाद भी बीजेपी ने टिकट नही दिया।