Breaking NewsLocal Breaking Newsदेश - विदेश

क्या दिवालिया घोषित होगा ट्विटर

8
×

क्या दिवालिया घोषित होगा ट्विटर

Share this article

तकनीकी– बीते कई दिनों से ट्वीटर के मालिक एलन मस्क सुर्खियों में बने हुए हैं। अभी हाल ही में यह खबर सुर्खियों में थी कि ट्वीटर दिवालिया होने वाला है। वही अब इस परिपेक्ष्य में एलन मस्क ने ट्वीटर कर्मचारियों से बातचीत की है।

वही अब ट्वीटर कर्मचारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि एलन मस्क इस बात को मानते हैं। कि आगामी समय मे ट्वीटर अपने अरबों डॉलर खो सकते हैं। ट्वीटर को दिवालिया होने के संदर्भ में एलन मस्क ने कोई इनकार नही किया है।

बता दें एलन मस्क ने 44 बिंलियन डॉलर देकर ट्वीटर को खरीदा है। ट्वीटर खरीद के बाद उन्होंने ट्वीटर यूजर्स के लिए कई चार्ज लागू किये हैं। उन्होंने साफ किया है कि ब्लू टिक के लिए आपको पैसा देना होगा और ट्वीटर के इस्तेमाल के लिए भी आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

अमेरिकी अधिकारियों ने ट्वीटर को लेकर चिंता जाहिर की है। अमेरिका के अधिकारियों का कहना है जिस प्रकार की खबर सामने आ रही है उससे यह साफ हो रहा है कि आगमी समय मे ट्वीटर का व्यापार डगमगा जाएगा और ट्वीटर के कारण कई लोगो को बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा।