Local Breaking Newsदेश - विदेश

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल क्यों हार गई भारत

खेल– कल टी20 वर्ल्ड कप में भारत को इंग्लैंड की टीम ने बड़ी आसानी से हार का मुह दिखा दिया। भारत ने इंग्लैंड के सामने महज 168 रन का लक्ष्य रखा और इंग्लैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 16 ओवर में बिना एक विकेट गवाए हासिल कर लिया।

भारत की हार से देश काफी हताश हुआ। वही अब हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर भारत की हार का कारण क्या है।

जाने भारत की हार का कारण- 

भारत की हार की मुख्य वजह अगर हम मुख्य वजह तलाश करे। तो इसका एक ही जवाब मिलेगा। सलामी बल्लेबाज का खराब प्रदर्शन। ओपनिंग पर भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल को मैदान में उतारा गया।

दोनो ही बल्लेबाज बेहद खराब फॉर्म में दिखे। वही रोहित का बल्ला तो खामोश ही रहा। जो भारत की हार का मुख्य कारण बन गया।

इसके अलावा भारत की टीम ने पावरप्ले का भी उपयोग नही कर पाया। बेहद खराब प्रदर्शन के साथ पावरप्ले में भारत ने पहली 36 गेंदों में एक विकेट गँवा कर मात्र 38 रन बनाए । लेकिन इंग्लैंड की टीम ने यह लक्ष्य महज 3.5 ओवर में पूरा कर लिया था।

वही अगर हम मध्य की बैटिंग की बात करे। तो विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के कंधे पर अधिक बोझ आ गया। दोनो पर दवाब अधिक था लेकिन वह उतना खुलकर नही खेल पाए। 

सोशल मीडिया यूजर्स लगातार भारत की हार का ठीकरा रोहित शर्मा के माथे फोड़ रहे हैं। लोगो का कहना है कि उनका नेतृत्व भारत को ले डूबा है।

Related Posts

1 of 696