Local Breaking News

UP Rainfall Alert: इतने दिन होगी यूपी में बारिश, अलर्ट जारी

 

डेस्क। UP Rainfall Alert: देश के कई राज्यों मॉनसून सक्रिय होने से भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया है कि यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने वाली है। बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में भी तेज बारिश की संभावना है।

उत्तर पश्चिम भारत के मौसम की बात की जाएं तो उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10-14 अगस्त तक पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश भी होने जा रही है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में भी 10-14 अगस्त, पंजाब, हरियाणा में 10 और 13 अगस्त के बीच भारी बारिश होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू में 10 अगस्त को भारी बरसात होने की संभावना बनी हुई है। उत्तराखंड में भी अगले पांच दिनों तक भारी बारिश जारी रहने ही वाली है।

 

पूर्वी भारत की बात की जाएं तो बिहार के उत्तरी इलाकों, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 10-14 अगस्त तक भारी बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, गंगीय पश्चिम बंगाल में 12 अगस्त को तेज बारिश होगी। नॉर्थईस्ट इंडिया की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले चार दिनों तक भारी बरसात होने की आशंका है।

उत्तराखंड में भारी बारिश का प्रकोप जारी है जिससे विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन, जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बृहस्पतिवार सुबह दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल भी हो गया। लगातार मूसलाधार बारिश के कारण उफान पर बह रहे नदी-नालों का पानी रिहायशी इलाकों में घुस चुका है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।

 

दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना

 

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को हल्की बारिश की संभावना है और सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है। साथ ही विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस का रह सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सचूकांक (एक्यूआई) 129 रहा, जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है इसके साथ ही भारत मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर आर्द्रता 74 फीसदी की रही।

Related Posts

1 of 206