Local Breaking News

The kerela story: अगर फिल्म चलाई तो बम से उड़ा देंगे, थिएटर मालिक को मिली धमकी 

 

 

डेस्क। सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। अब मॉरीशस में एक थिएटर के मालिक को फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने के लिए ISIS के समर्थकों ने धमकी भी दी है। मैकिन नाम के थिएटर के मालिक को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है, जिसमें ये लिखा है अगर फिल्म की स्क्रीनिंग रोकी नहीं गई तो थिएटर को बम से उड़ा भी दिया जाएगा।

थिएटर में बम प्लांट करने की बोली बात

जो लेटर थिएटर के मालिक को मिला है, उसमें लिखा हुआ है,”सर/मैडम, मैकिन में हम बम प्लांट कर रहे हैं। कल तक इसे उड़ा भी देंगे। अगर आप लोग ये फिल्म देखना चाहते हैं तो शौक से देखिए। कल आपको इससे भी अच्छी फिल्म देखने को मिलेगी, हमारी बात याद रखना।” थिएटर के मालिक ने धमकी भरा पत्र फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह को भेज दिया है और इसके बाद विपुल ने अपनी सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

फिल्म के क्रू को भी मिली थी ये धमकी

आपको बता दें कि फिल्म को रिलीज से पहले ही कई विवादों का सामना भी करना पड़ रहा है। इससे पहले फिल्म के एक क्रू मेंबर को अंजान नंबर से धमकी भरा कॉल भी आया था, जिसमें उन्हें घर से अकेले न निकलने को बोला गया था। और ये भी कहा था कि उन्होंने फिल्म में ये कहानी दिखाकर सही नहीं किया और इसके बाद सुदीप्तो सेन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी और उस क्रू मेंबर की सुरक्षा के प्रबंध भी किए गए थे।

Related Posts

1 of 206