Local Breaking Newsदेश - विदेश

CUET देने के बाद असली प्रतिस्पर्धा से जूझ रहे उत्तीर्ण अभ्यार्थी 

 

डेस्क। देश भर के 14.90 लाख छात्र-छात्राओं ने स्नातक प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 में हिस्सा लिया है। वहीं रिजल्ट भी जारी हो गया है और इसके साथ ही एडमिशन की दौड़ भी मुश्किल हो चुकी है।

बता दें कि 11 लाख अभ्यर्थियों के रिजल्ट में बड़ी संख्या में परसेंटाइल 98 से 100 तक हैं। जिससे मेरिट ज्यादा जानी भी तय है। मसलन बीबीएयू में बीए की 74 सीटों के लिए 43 हजार 371 ने आवेदन भी किया है जिसका मतलब एक सीट पर 586 लोगों ने अपनी पसंद जताई है।

इसके साथ ही एडमिशन विशेषज्ञ यह भी बताते हैं कि सबसे ज्यादा मुश्किल पहले दौर में होगी क्योंकि इसमें प्राथमिकता में शामिल विवि में एडमिशन होना है। इसके साथ ही इसमें पहला नाम दिल्ली यूनीवर्सिटी का है। बीएचयू, बीबीएयू, एकेटीयू जैसे संस्थान अभ्यर्थियों की सूची में शामिल होने वाले हैं।

सीयूईटी 2022 में आवेदन के मामले में एकेटीयू भी टॉप दस में बना हुआ है और सबसे ज्यादा 47849 अभ्यर्थियों ने बी.फार्मेसी में आवेदन किया है। वहीं 12 पाठ्यक्रमों में 202345 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। और विवि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीयूईटी में पहली बार शामिल भी हुआ है।

एडमिशन काउंसलर रोमा बच्चनी ने यह भी कहा है कि सीयूईटी का परीक्षा पैटर्न आसान हो सकता है पर रिजल्ट आने के बाद भारतीय छात्रों के लिए सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा अब शुरु हुई है। उन्होंने यह भी कहा है कि इसमें कोई शक नहीं की मेरिट बहुत ज्यादा हाई जाएगी और साथ ही विश्वविद्यालय अपने स्तर पर भी पाठ्यक्रम के अनुसार कटऑफ तैयार करेंगे क्योंकि रोमा ने बताया है कि सीयूईटी में सभी को आवेदन करने का मौका मिला है। जिसमें बोर्ड परीक्षा में 40 से पचास फीसदी अंक वाले छात्र भी शामिल है। 

जानिए पाठक्रमवार आवेदन

बैचलर ऑफ डिजाइन 5299

बीटेक सेकेण्ड इयर लेटरल 17060

बीवोक 6871

बीफार्मेसी 47849

बीफार्मेसी लेटरल 5566

बीटेक एग्रीकल्चर 32498

बीटेक बायोटेक्नोलॉजी 45177

बीएफए 6165

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइंग 6165

होटल मैनेजमेंट 5223

एमबीए इटीग्रेटेड 15636

एमसीए इंटीग्रेटेड 11322

Related Posts

1 of 696