Local Breaking Newsदेश - विदेश

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर शर्मशार हुआ पाकिस्तान

 

डेस्क। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ को एक बार फिर से इंटनेशनल मंच पर शर्मसार होना पड़ा है। आपकों बता दें कि दरअसल SCO मीटिंग से पहले पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ भी मीटिंग हो रही है।

Super Sale: अब तक के सबसे कम दाम में मिल रहा iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 

जब पुतिन ने रूस में अपनी बात कहनी शुरू कि तो पाकिस्तान पीएम को यह पता चला कि ट्रांसलेट टूल तो चल ही नहीं रहा है जिसके बाद पुतिन भी हंसने को मजबूर हो गए और काफी देर तक पाकिस्तानी पीएम का ट्रांसलेटर टूल काम ही नहीं कर सका।

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह राष्ट्रपति पुतिन अपनी भाषा में पाकिस्तान पीएम के सामने अपनी बात को रख रहे होते हैं। तभी शहबाज शरीफ को पता चला कि उनका ट्रांसलेटर बंद है और वो किसी को मदद के लिए बुलाते हैं।

वहीं एक बार फिक्स करने के बाद भी ट्रांसलेटर काम नहीं करता था और वो शख्स उसे ठीक करने आता है, इतने में इसे देख रूसी राष्ट्रपति हंसने लग जाते हैं और मामला यहीं खत्म नहीं होता पुतिन को लगा कि शायद उनका ट्रांसलेटर तो खराब नहीं पड़ गया, फिर वो अपना ट्रांसलेटर निकालकर भी चेक करने की कोशिश करते दिखाई देते हैं।

https://twitter.com/nuristan97/status/1570413548425342984?t=-H7OOBV-hUUvZORvUD7wgA&s=19

Related Posts

1 of 696