Local Breaking Newsदेश - विदेश

नासा ने अपना सबसे शक्तिशाली मिशन लॉन्च किया

देश– स्पेस एजेंसी नासा ने अब तक का अपना सबसे शक्तिशाली राकेट चांद पर भेजा है। इस लॉन्च में बाद नासा ने इतिहास रच दिया है। क्योंकि अभी किसी भी स्पेस कम्पनी ने इस तरह का शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च नही किया है।

जानकारी के लिए बता दें नासा को इस रॉकेट के लॉन्च हेतु तीन बार प्रयास करना पड़ा। तब जाकर यह सफल हुआ है। इससे पहले सितंबर अक्टूबर में रॉकेट का परीक्षण रोक दिया गया था। नासा का यह रॉकेट आर्टेमिस मिशन का हिस्सा है।

जिसके तहत 50 साल बाद एक बार फिर इंसान को चांद पर भेजने की तैयारी हो रही है.इस रॉकेट के लॉन्च में अब बिना इंसान के बैठे चांद पर रॉकेट भेजा जाएगा। अगर यह परीक्षण सफल होता है तो यह नासा की बड़ी कामयाबी होगी।

Related Posts

1 of 696