Local Breaking News

राजकीय जिला पुस्तकालय को और अधिक सुसज्जित व सुव्यवस्थित किया जाये-जिलाधिकारी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कहा कि राजकीय जिला पुस्तकालय को और अधिक सुसज्जित व सुव्यवस्थित किया जाये जिससे पाठकों का ध्यान आकर्षित हो और सदस्य संख्या में वृद्धि हो। उन्होने प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित पुस्तकों को पुस्तकालय में मंगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी आज विकास भवन में राजकीय जिला पुस्तकालय समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि पुस्तकालय में ई-लाइब्रेरी की स्थापना पर विचार अपेक्षित है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो पुस्तकें जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हो गयी है और उनका कोई उपयोग नही रह गया है उन्हें राइट आफ किया जाये। जिलाधिकारी ने पुस्तकालय में पुस्तकों के रख-रखाव व उन्हें संरक्षित करने की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जिले के अन्य पुस्तकालयों में जो उपयोगी पुस्तकें न हो उसे राजकीय जिला पुस्तकालय में मंगाने की व्यवस्था की जाये जिससे पाठकों/सदस्यों का आकर्षण लाइब्रेरी के प्रति बनें। बैठक में पुस्तकालय में 03 अतिरिक्त एयर कन्डीशनर की व्यवस्था, नये शौचालय निर्माण की प्रगति, पुस्तकालय के हाल की फर्श पर टाइल्स लगाने, पुस्तकालय के प्रचार प्रसार आदि पर विचार किया गया। बैठक का संचालन करते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक ओ0पी0 राय ने जिला पुस्तकालय के पीछे एक अतिरिक्त कक्ष के निर्माण का प्रस्ताव रखा जिसमें लाइब्रेरी में रखी गयी आलमारियों को उस कक्ष में रखा जाये और हाल पाठकों के लिये और अधिक सुविधाजनक हो सके, इस पर जिलाधिकारी ने अपनी सहमति दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि राजकीय जिला पुस्तकालय में प्रतियोगिता दर्पण क्रानिकल, सम-सामायिक घटना चक्र, सामान्य ज्ञान, कुरूक्षेत्र, योजना, अमर उजाला सफलता, करेन्ट अफेयर्स, चम्पक, गृह शोभा, एस0एस0सी0 अंग्रेजी, एस0एस0सी0 ब्लैक बुक अंग्रेजी, एस0एस0सी0 रिजनिंग हिन्दी तथा दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, राष्ट्रीय सहारा, द हिन्दु (अंग्रेजी), द इण्डियन एक्सप्रेस (अंग्रेजी), रोजगार समाचार पाठकों हेतु उपलब्ध कराया जाता है। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में राजकीय जिला पुस्तकालय में लगभग 280 स्थायी सदस्य है तथा प्रतिदिन लगभग 80 से 90 पाठक अध्ययन करने आते है।
उन्होने बताया कि पाठकों हेतु प्रतियोगात्मक/साहित्यिक/इतिहास /विज्ञान/कला/दर्शन/तकनीकी/धार्मिक एवं अन्य विषयों सम्बन्धित लगभग 16 हजार पुस्तकें उपलब्ध है। उन्होने लाइब्रेरी में 03 अतिरिक्त ए0सी0 लगाने का भी प्रस्ताव रखा जिस पर समिति ने अपनी सहमति दी। बैठक में कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ने बताया कि पुस्तकालय में नये शौचालय का कार्य 15 जून तक पूर्ण हो जायेगा।
IMG 20230604 WA0020 राजकीय जिला पुस्तकालय को और अधिक सुसज्जित व सुव्यवस्थित किया जाये-जिलाधिकारी
बैठक में अपर जिला सूचना अधिकारी सविता यादव ने बताया कि जिला सूचना कार्यालय में सूचना निदेशालय लखनऊ से प्राप्त महत्वपूर्ण पुस्तकों का सेट उपलब्ध है, जिसे जिले के महाविद्यालयों/माध्यमिक विद्यालयों की लाइब्रेरियों में प्रेषित किया जाना है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
बैठक में राजकीय जिला पुस्तकालय समिति के सदस्य जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, राजकीय बालिका इण्टर कालेज बरदहा के प्राचार्य विन्ध्याचल सिंह, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र समर बहादुर सिंह, राजकीय जिला पुस्तकालय के पुस्तकालय अध्यक्ष नसरत अली, जी0आई0सी0 के पुस्तकालयाध्यक्ष विभव प्रकाश, एमडीपीजी कालेज के पुस्तकालयाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, पूर्व जिला सूचना अधिकारी आर0बी0 सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी के0के0 सिंह, अध्यक्ष महिला मंगल दल प्रियंका यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत के प्रतिनिधि व सम्बन्धित ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। 

Related Posts

1 of 206