Local Breaking Newsदेश - विदेश

अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, आस पास घूमता रहा शख्स

 

डेस्क। गृह मंत्री अमित शाह के हाल ही के मुंबई दौरे के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला देखने को मिला है। रिपोर्ट में सामने आया कि मुंबई में एक शख्स घंटों उनके आसपास घूमता रहा वहीं उसने खुद को आंध्र प्रदेश के एक सांसद का पीए भी बताया।

इस मामले में मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के धुले जिले के हेमंत पवार को गिरफ्तार भी किया है। जानकारी के अनुसार उसके पास गृह मंत्रालय का परिचय पत्र था। वहीं वह महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम के आवास के बाहर भी नजर आया था। आरोपी हेमंत पवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। और कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भी भेज दिया था। 

बता दें अमित शाह दो दिनी मुंबई यात्रा के दौरान सोमवार को ‘लालबागचा के राजा’ के दर्शन करने गए थे। जिस दौरान पवार पर गृह मंत्रालय के एक अधिकारी की नजर पड़ गई और उसने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। 

 

इससे पहले भी हो चुकी है अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक

 

जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल फरवरी में एनएसए अजीत डोभाल के आवास पर भी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आ चुका है। इस मामले में सीआईएसएफ ने सख्त कार्रवाई भी की है। साथ ही इस घटना के बाद पिछले माह तीन सीआईएसएफ कमांडो को बर्खास्त किया जा चुका है।

Related Posts

1 of 696