Local Breaking Newsदेश - विदेश

Apple 14 सीरीज के सभी फोन की बैटरी और कीमत का हुआ खुलासा 

3
×

Apple 14 सीरीज के सभी फोन की बैटरी और कीमत का हुआ खुलासा 

Share this article

डेस्क। कई महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार Apple ने पिछले हफ्ते अपनी नई iPhone 14 Series को पेश किया है। इस सीरीज में कंपनी ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max स्मार्टफोन से लॉन्च किया है। वहीं ऐप्पल आमतौर पर अपने आईफोन की बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं करती पर अब एक रिपोर्ट में नई आईफोन 14 सीरीज के चारों स्मार्टफोन्स की बैटरी क्षमता की जानकारी भी दी गई है। 

आपको यह भी बता दें कि iPhone 14 सीरीज के ये हैंडसेट प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इनकी बिक्री 16 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

बता दें की MacRumors ने चीन की एक रेगुलेटरी डेटाबेस वेबसाइट के हवाले से आईफोन 14 सीरीज की बैटरी क्षमता का खुलासा कर दिया है।

 iPhone 14 में 3279 mAh, आईफोन 14 प्लस में 4325mAh, आईफोन 14 प्रो में 3200mAh और आईफोन 14 प्रो मैक्स में 4323 mAh की बैटरी को इंसर्ट किया गया है। वहीं रिपोर्ट में पुराने आईफोन मॉडल में दी गई बैटरी की भी तुलना की गई है इसके साथ ही iPhone 13 mini में 2406 mAh बैटरी, iPhone 13 में 3227 mAh की बैटरी, iPhone 13 Pro में 2406mAh बैटरी और आईफोन 13 प्रो मैक्स में 4352mAh बैटरी दी गई थी वहीं आईफोन 14 प्रो मैक्स को छोड़कर बाकी सभी आईफोन 14 सीरीज मॉड्ल्स में बड़ी बैटरी दी जाती है।

पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाता और बचे टैक्स देने से

कीमत की बात करें तो आईफोन 14 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 79,900 रुपये है। वहीं 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 89,900 से 1,09,900 रुपये तक है। आईफोन 14 प्लस के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 89,900 रुपये जबकि 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज के वेरियंट का दाम 99,900 रुपये और 1,19,900 रुपये तक है। आईफनो 14 प्रो मैक्स की तो इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,39,900 रुपये, 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,49,900 रुपये, 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,69,900 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,89,900 रुपये में बेचा जाने की उम्मीद है।

रणवीर ने ऑन स्टेज दीपिका के साथ किया कुछ ऐसा देखकर दंग रह गए फैंस