Best hidden beaches in India: भारत के वो 5 सीक्रेट बीच जहाँ सिर्फ लहरें आपसे बात करेंगी, एड्रेस नोट कर लीजिए

Published On: January 8, 2026
Follow Us
Best hidden beaches in India: भारत के वो 5 सीक्रेट बीच जहाँ सिर्फ लहरें आपसे बात करेंगी, एड्रेस नोट कर लीजिए

Join WhatsApp

Join Now

Best hidden beaches in India: जब भी हम समुद्र किनारे छुट्टियों की बात करते हैं, तो दिमाग में सबसे पहले गोवा के भीड़भाड़ वाले बीच या मुंबई की चौपाटी आती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की विशाल तटरेखा पर कुछ ऐसे ‘सीक्रेट’ ठिकाने भी मौजूद हैं, जहाँ पहुँचते ही दुनिया का सारा शोर थम जाता है? आज हम आपको देश के उन 5 सबसे शांत और खूबसूरत समुद्र तटों (Offbeat Beaches in India) की सैर पर ले चलेंगे, जो किसी जादुई दुनिया से कम नहीं हैं।

ओडिशा का चांदीपुर बीच पहली बार आने वालों को हैरान कर देता है. दरअसल लो टाइड के वक्त यहां समुद्र इतना पीछे चला जाता है कि बीच बहुत चौड़ा नजर आता है. खुला हुआ समुद्र तल सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट करता है और यहां टहलना किसी अलग ही दुनिया में चलने जैसा लगता है. यहां न कोई शोर है, न एंटरटेनमेंट, बस वॉक करने, सोने और ठहरने का मौका आपको इस बीच पर मिलता है. इस बीच पर जब लहर आती है, तो वह भी बहुत धीरे-धीरे शांति के साथ वापस लौटती है जो बहुत सुकून भरा अहसास देती है.

1. बटरफ्लाई बीच, गोवा: प्रकृति की गोद में छिपा एक रहस्य

गोवा के मशहूर और शोर-शराबे वाले बीचों से कोसों दूर, बटरफ्लाई बीच (Butterfly Beach) एक छोटा सा स्वर्ग है। यहाँ पहुँचने का रास्ता भी किसी रोमांच से कम नहीं है। या तो आपको घनी हरियाली और पेड़ों के बीच से पैदल ट्रेकिंग करते हुए जाना होगा, या फिर पालोलेम बीच से नाव (Boat) के जरिए। जैसे ही आप यहाँ पहुँचते हैं, पेड़ों के झुरमुट से झांकता नीला समंदर आपका स्वागत करता है। यहाँ का पानी इतना शांत है कि आप घंटों बैठकर सिर्फ लहरों का संगीत सुन सकते हैं। यदि आप भीड़ से दूर ‘क्वालिटी टाइम’ बिताना चाहते हैं, तो यह बेस्ट जगह है।

लक्षद्वीप के मिनिकॉय बीच तक पहुंचना आसान नहीं है और यही वजह है कि यहां बहुत कम भीड़ रहती है. यहां की रेत हल्की, लहरें शांत और हवा नमक की हल्की खुशबू से भरी होती है. यहां लोकल लोग भी बहुत आराम से अपनी जिंदगी जीते हैं. कई लोग यहां किताब लेकर घंटे रेत पर बैठे रहते हैं. वहीं दूर दिखती नावें और साफ वातावरण इस जगह को सुकून पसंद करने वालों के लिए खास बनाता है.

2. चांदीपुर बीच, ओडिशा: जहाँ समुद्र लुका-छिपी खेलता है

ओडिशा का चांदीपुर बीच (Chandipur Beach) पहली बार आने वालों को हैरान कर देता है। इसे ‘हाइड एंड सीक’ बीच भी कहा जाता है। इसकी खासियत यह है कि लो टाइड (Low Tide) के वक्त यहाँ समुद्र का पानी 5 किलोमीटर तक पीछे चला जाता है। अचानक से आपके सामने एक विशाल और चौड़ा समुद्र तल उभर आता है। गीली रेत पर सूरज की किरणों का रिफ्लेक्शन इसे किसी दूसरी दुनिया जैसा अहसास देता है। यहाँ न कोई शोर है, न कमर्शियल एक्टिविटी—बस आप और कुदरत का अनोखा करिश्मा।

READ ALSO  Australia Women in New Zealand 2025: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, बेथ मूनी और जॉर्जिया वोल की तूफानी पारियां

गोकर्ण के पास स्थित कर्नाटक का ओम बीच अपने खास आकर के लिए जाना जाता है.  सुबह के वक्त यहां की रोशनी और चट्टानों का नजारा बहुत खूबसूरत होता है. यहां कुछ ट्रेवलर जरूर मिल सकते हैं, लेकिन माहौल फिर भी शांत बना रहता है. यहां कोई चाय की चुस्की लेते हुए समुद्र देखता है, तो कोई बिना किसी प्लान के बस बैठा रहता है. यह जगह भीड़भाड़ से ज्यादा सादगी और ठहराव का अहसास देती है.

3. मिनिकॉय बीच, लक्षद्वीप: नीला पानी और सफेद रेत का जादू

लक्षद्वीप के मिनिकॉय बीच (Minicoy Beach) तक पहुँचना शायद थोड़ा मुश्किल हो, लेकिन यहाँ की खूबसूरती उस मेहनत को सफल बना देती है। यहाँ की रेत मखमल जैसी है और हवा में नमक की हल्की भीनी खुशबू घुली रहती है। यहाँ का वातावरण इतना शांत है कि आप यहाँ बैठकर अपनी पसंदीदा किताब पढ़ते हुए घंटों बिता सकते हैं। दूर खड़ी नावें और क्रिस्टल जैसा साफ पानी इस जगह को ‘पीस लवर्स’ के लिए जन्नत बना देता है।

तिरुवनंतपुरम के पास आम टूरिस्ट रास्तों से हटकर पेरूमथुरा बीच स्थित है. नारियल के पेड़ और लंबी रेत और मछुआरों की नावों के बीच यह बीच बहुत ज्यादा और शांत लगता है. यहां कोई लगातार एक्टिविटी नहीं होती और यही इसकी खासियत है. लोग यहां घंटों समुद्र को देखते हुए चुपचाप बैठे रहते हैं. इस बीच पर लहरों की आसान रफ्तार और खुला माहौल बिना किसी जल्दबाज़ी के समय बिताने का मौका देता है.

4. ओम बीच, कर्नाटक: सादगी और ठहराव का संगम

कर्नाटक के गोकर्ण में स्थित ओम बीच (Om Beach) अपने खास ‘ॐ’ आकार के लिए मशहूर है। सुबह के वक्त जब सूरज की पहली किरणें यहाँ की चट्टानों पर पड़ती हैं, तो नज़ारा देखने लायक होता है। हालांकि यहाँ कुछ मुसाफिर जरूर मिलते हैं, लेकिन यहाँ का माहौल हमेशा शांत और आध्यात्मिक बना रहता है। बिना किसी दिखावे और शोर के, यहाँ बस बैठकर समुद्र को निहारना और चाय की चुस्की लेना आपको एक अलग ही मानसिक शांति देता है।

5. पेरूमथुरा बीच, केरल: नारियल के पेड़ों की छांव और खामोशी

तिरुवनंतपुरम के पास स्थित पेरूमथुरा बीच (Perumathura Beach) आम टूरिस्ट रास्तों से बिल्कुल अलग है। लंबी फैली रेत, कतार में खड़े नारियल के पेड़ और किनारे पर लगी मछुआरों की नावें—यह इस बीच की पहचान है। यहाँ कोई जल्दबाजी नहीं है, कोई शोर नहीं है। लोग यहाँ घंटों चुपचाप बैठकर ढलते सूरज को देखते हैं। लहरों की धीमी रफ्तार यहाँ आने वाले हर शख्स को जिंदगी को धीमा करने और ठहरने का मौका देती है। अगर आप इस साल की छुट्टियों में भीड़भाड़ वाले हिल स्टेशन्स या शोर वाले शहरों से ऊब चुके हैं, तो भारत के ये छिपे हुए समुद्र तट (Hidden Gems of India) आपका इंतजार कर रहे हैं। यहाँ आपको लग्जरी शायद कम मिले, लेकिन ‘सुकून’ भरपूर मिलेगा।

READ ALSO  Veg vs Nonveg: सेहत के लिए क्या है असली 'किंग'? जानें फायदे-नुकसान और दूर करें सारी कन्फ्यूजन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Mental peace and happiness: क्या कोई आपको बार-बार नीचा दिखाता है? बस ये एक तरीका बदल देगा आपकी जिंदगी

Mental peace and happiness: क्या कोई आपको बार-बार नीचा दिखाता है? बस ये एक तरीका बदल देगा आपकी जिंदगी

January 12, 2026
National Youth Day: यूपी से लेकर युगांडा तक मची हलचल, भारत के पास है सबसे बड़ी 'युवा फौज', पर रैंक देखकर रह जाएंगे दंग

National Youth Day: यूपी से लेकर युगांडा तक मची हलचल, भारत के पास है सबसे बड़ी ‘युवा फौज’, पर रैंक देखकर रह जाएंगे दंग

January 12, 2026
Jaipur Tourism : जयपुर जाने से पहले देख लें अपना बजट, अब 50 नहीं बल्कि 100 रुपये में होगा दीदार

Jaipur Tourism : जयपुर जाने से पहले देख लें अपना बजट, अब 50 नहीं बल्कि 100 रुपये में होगा दीदार

January 10, 2026
Who is Aviva Baig: 7 साल के प्यार के बाद सगाई, जानें कौन है गांधी परिवार की होने वाली बहू?

Who is Aviva Baig: 7 साल के प्यार के बाद सगाई, जानें कौन है गांधी परिवार की होने वाली बहू?

January 8, 2026
Priyanka Gandhi son engagement: रणथम्भौर में प्रियंका गांधी के बेटे की इंगेजमेंट, क्या आपने देखा है यहाँ का 'सुजान शेर बाग' होटल?

Priyanka Gandhi son engagement: रणथम्भौर में प्रियंका गांधी के बेटे की इंगेजमेंट, क्या आपने देखा है यहाँ का ‘सुजान शेर बाग’ होटल?

January 8, 2026
Jaipur Tourism News : गुलाबी नगरी में घूमना अब हुआ महंगा, नए साल के पहले ही दिन पर्यटकों को लगा महंगाई का बड़ा झटका

Jaipur Tourism News : गुलाबी नगरी में घूमना अब हुआ महंगा, नए साल के पहले ही दिन पर्यटकों को लगा महंगाई का बड़ा झटका

January 8, 2026