देश - विदेश

नई संसद में लगाया गया अशोक स्तंभ क्यों है इतना खास

 

डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं, संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पूरी तैयारियां संपन्न हो चुकी हैं और नए संसद भवन में इंदौर शहर की भी झलक आपको दिखाई देगी।
संसद में लगी अशोक स्तंभ की प्रतिकृति इंदौर में ही बनाई गई है और इसे इंदौर के प्रसिद्ध चित्रकार दीनानाथ भार्गव ने बनाया था। साथ ही संसद में इंदौर में बनी प्रतिकृति लगना इंदौर के लिए बड़े गौरव की बात है।

भारत के विभिन्न हिस्सों का आर्ट वर्क संसद भवन में आपको दिखाई देगा

प्रधानमंत्री आज जो संसद भवन का लोकार्पण करने जा रहे हैं उस संसद भवन में भारत देश के कई हिस्सों से आर्ट वर्क भी लगाया जा रहा है, जिससे भारत के विभिन्न हिस्सों का आर्ट वर्क संसद भवन में दिखाई देगा वही इसमें इंदौर में बनाई गई अशोक स्तंभ भी शामिल है। इसके साथ ही अशोक स्तंभ के चित्र को बनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू ने दीनानाथ भार्गव को कहा था कि आपको बता दें संविधान का पहला पेज भी दीनानाथ भार्गव ने ही डिजाइन किया था जिस पर अशोक स्तंभ बना हुआ है। वर्तमान में दीनानाथ भार्गव इस दुनिया में ही नहीं पर उनके पुत्र व पुत्र वधू उनके बनाए हुए अशोक स्तंभ के चित्र को संसद में लगाने से काफी खुश हुए हैं।

दीनानाथ भार्गव की बहू सापेक्षि सौमित्र भार्गव का ये कहना है कि, उन्हें इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया परंतु उनके ससुर द्वारा बनाए गए अशोक स्तंभ को संसद में लगाने से वह बहुत खुश हैं। उन्होंने आगे उनके ससुर दीनानाथ भार्गव के नाम पर कलाभवन या यूनिवर्सिटी जैसी कोई यादगार स्थान पर नाम देने का आग्रह भी रहा है।

Related Posts

1 of 664