देश - विदेश

टीम इंडिया के ये खिलाड़ी बिना सिगरेट के नहीं रह सकते, कर रहे अपनी बॉडी खराब

डेस्क। Team India: किसी भी खेल से जुड़ा कोई भी एथलीट अपनी फिटनेस को लेकर काफी सचेत होता है। फिर भी क्या कभी किसी क्रिकेटर्स को स्मोक करते हुए मैदान पर देखा है? अक्सर खिलाड़ियों को अभ्‍यास करते हुए देखा गया है।
वहीं कभी कभार चाय कॉफी का लुत्‍फ उठाते हुए भी खिलाड़ी नजर आ जाते हैं। तो वहीं क्रिकेटर्स को स्मोक करने वाली बात थोड़ी सी अटपटी भीं लगती है और जैसा कि हम सब जानते हैं धूम्रपान से कोई लाभ भी नहीं है और वह सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित होता है। और दिलचस्प बात यह है कि एथलीटों को भी सिगरेट पीते हुए अक्सर देखा गया है।

साथ ही भारतीय क्रिकेट (Team India) के कई ऐसे खिलाड़ी है जो सिर्फ पैसों के लिए फैंस को बताते है कि धूम्रपान से दूर रहे वहीं लेकिन अपने निजी इन खिलाड़ियों की धूम्रपान से काफी नजदीकिया भी होती हैं। और कई बार मीडिया के सामने धूम्रपान करते हुए ये नजर भी आए हैं। और साथ ही आज इस आर्टिकल से हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगे जो कई बार धूम्रपान करते हुए कैमरे मे कैद भी हुए हैं।

एस श्रीकांत

1983 की क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम (Team India) का हिस्सा रहे तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट के बाद सेलेक्शन कमेटी में भी अहम भूमिका निभाई है। साथ ही ये अपने समय मे धूम्रपान के काफी शौकीन भी थे। कई बार इनको पार्टियों मे सिगरेट का कश लगते हुए भी देखा गया था। जिसका फ़ोटोज़ अभी भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध भी हैं। वहीं इसके धूम्रपान के किस्से हाल मे भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिलदेव पर बनी बायोपिक 83 में भी यह बताया गया है की किस तरह से ये धूम्रपान के आदि थे।

हार्दिक पांड्या

टी20 सीरीज में कप्तानी से सबको मोहित करने वाले क्रिकेटर हार्दिक पाण्ड्या भी एक समय मे सिगरेट के शौकीन माने जाते थे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के पत्नी साक्षी धोनी के बर्थडे पार्टी मे हार्दिक पाण्ड्या को सिगरेट के कश लगते हुए देखा भी गया था जिसके बाद काफी समय तक हार्दिक पाण्ड्या को लेकर काफी बवाल भी हुआ था।

रवींद्र जडेजा

साथ ही धूम्रपान की बात करे तो जडेजा का याराना भी हुक्का और सिगरेट से काफी पुराना रहा है और आए दिन रवींद्र जडेजा का हुक्का पीते हुए फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल भी होता ही रहता हैं। साथ ही जब फैंस ने इन सब हरकतों को लेकर रवींद्र जडेजा को ट्रॉल किया तब से वो धूम्रपान से संबंधित फ़ोटोज़ डालने से भी दूर रहते हैं।

Related Posts

1 of 664