देश - विदेश

PM Modi Varanasi Visit Updates

 

PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हुए हैं। आज काशी में कई कार्यक्रमों में वे हिस्सा भी लेने वाले हैं। पीएम दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कई परियोजनाओं की सौगात भी पूर्वांचल वासियों को सौंपने वाले हैं। इसके साथ ही संत शिरोमणि रविदास जी की जन्मस्थली भी जाएंगे। यहां श्रद्धालुओं के साथ संगत कर संत रविदास की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करने का कार्यक्रम है।

शंखवादन से हुआ पीएम का स्वागत

CJI चंद्रचूड़ ने सुनाया पीएम मोदी से जुड़ा किस्सा, सुनने वाले रह गए दंग 

सीरगोवर्धन में शंखवादन से पीएम मोदी का स्वागत हुआ। नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जो तीसरी बार संत रविदास की जयंती पर सीरगोवर्धन पर पहुंचे हैं। यहां जनरल सेक्रेटरी सतपाल बिरदी ने गुरु दरबार की तरफ से पीएम मोदी को सरोपा और स्मृति चिन्ह भीं भेंट किया।

पीएम ने लोगों का अभिवादन करा

पीएम मोदी ने संत रविदास मंदिर से निकलकर लोगों का हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान लोग काफी उत्साहित भी दिखे।

Haldwani Latest News : क्यों पैसों की गड्डी बाट रहा था खुद को अल्लाह का बंदा बताने वाला सलमान

रविदास मंदिर में पीएम

पीएम मोदी सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंचे और उनके साथ सीएम योगी भी वहां मौजूद हैं। जैसे ही पीएम का काफिला मंदिर पहुंचा आसपास मौजूद सभी लोग रविदास शक्ति अमर रहे, जो बोले सो निर्भय जय गुरु देव धन गुरु देव का उद्घोष भी करने लग गए। पीएम ने मंदिर से निकलकर सभी का हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।

युवा देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे बोले PM मोदी

बीएचयू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, जिस काशी को समय से भी प्राचीन बोला जाता है, जिसकी पहचान को युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से सशक्त कर रही है। इसके अलावा ये दृश्य हृदय में संतोष भी देता है, गौरव की अनुभूति भी कराता है। वहीं यह विश्वास भी दिलाता है कि अमृत काल में सभी युवा देश को नई ऊंचाइयों पर भी ले जाएंगे।

Related Posts

1 of 664