देश - विदेश

अरब से हाथ फैलाता रह गया पाक, भारत में किया बड़ा निवेश 

 

डेस्क। पाकिस्तान (Pakistan) आर्थिक एवं राजनितिक संकट की मार झेल रहा है और ऐसे में पाकिस्तान ने हर एक देश से भीख मांग कर अपनी इज़्ज़त का जनाज़ा खुद ही निकाल दिया। अब Pakistan जिस देश की तरफ भी देखता है, वह देश पाकिस्तान से कन्नी काटता हुआ नज़र आ रहा है।

फ़िलहाल भारत में हुए G20 में शामिल होने कई देशो के दिग्गज नेताओं आए और जिस में से एक सऊदी अरब देश भी था। सऊदी के क्राउन प्रिंस G20 के बाद भी भारत में एक और दिन के लिए रुके। वहीं यह सब देख पाकिस्तान के तो मानो सीने पर सांप लोट गए हैं।

अब भारत की राजकीय यात्रा पर आए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने भारत के लिए अपना खजाना खोल दिया है। सऊदी अरब और भारत दोनों ने इस बात पर सहमति जताई है कि 100 अरब डॉलर के निवेश को तेजी से आगे बढ़ाया जाना चाहिए। सऊदी अरब भारत में 100 अरब डॉलर निवेश करना चाहता है और इसमें व‍िशाल रिफाइनरी भी शामिल है और यही नहीं भारत एवं सऊदी अरब ऊर्जा से लेकर रक्षा तक के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे। 

भारत और सऊदी अरब संयुक्‍त रूप से हथियार बनाने पर भी सहमत हुए हैं साथ ही भारत और सऊदी अरब जहां अरबों डॉलर के निवेश को सहमत हुए हैं, वहीं मुस्लिम उम्‍मा का दंभ भरने वाला पड़ोसी पाकिस्‍तान 50 अरब डॉलर के सऊदी निवेश का इंतजार ही करता रह गया।

पाकिस्‍तान (Pakistan) के केयर टेकर पीएम ने दावा किया था कि सऊदी अरब पाकिस्‍तान में 50 अरब डॉलर का निवेश कर सकता है और पाकिस्‍तान ने अपनी पूरी ताकत लगा दी कि किसी तरह से सऊदी प्रिंस भारत के बाद पाकिस्‍तान आ जाएं लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। सऊदी प्रिंस ने कंगाल हो चुके पाकिस्‍तान से किनारा कर लिया है।

Related Posts

1 of 664