देश - विदेश

New Parliament Building Inauguration: पीएम बोले यहां का कण कण देश को समर्पित 

 

डेस्क। New Parliament Building Inauguration Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (28 मई, 2023) को नए संसद भवन का उद्घाटन किया है। सबसे पहले मंत्रोच्चार के साथ हवन और पूजा भी की गई। इस दौरान, ‘सेंगोल’ की भी पूजा की गई और फिर इसे पीएम मोदी को सौंपा दिया गया। इसके बाद पीएम मोदी संसद भवन के अंदर सेंगोल को लेकर गए और लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास इसे स्थापित किया और फिर पीएम मोदी ने नई संसद का उद्घाटन भी किया।

New Parliament Building Inauguration

उद्घाटन समारोह का दूसरा चरण शुरू हो गया है और पीएम मोदी संसद पहुंच चुके हैं और वह नई संसद से देश को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान, उनके साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण नई संसद के मंच पर उपस्थित रहे हैं। दूसरे चरण की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ करी गई। पहले चरण में पूजा के बाद सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न धर्मों के गुरुजनों और विद्वानों ने अपने विचार रखे और इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

पीएम मोदी ने बोला है, “एक राष्ट्र के रूप में हम सभी 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प ही इस नई संसद की प्राण प्रतिष्ठा है। वहीं यहां होने वाला हर निर्णय आने वाली पीढियों को सशक्त करने वाला है। यहां होने वाला हर निर्णय भारत के उज्जवल भविष्य का आधार बनेगा और समाज के हर वंचित परिवार के सशक्तिकरण का रास्ता यहीं से गुजरता भी है। यहां की दीवार, इसका कण-कण गरीब के कल्याण को समर्पित है। अगले 25 सालों में संसद के नए भवन में बनने वाले नए कानून भारत को विकसित भारत बनाएंगे। मैं समस्त भारतवासियों को नए संसद भवन की फिर से बधाई भी देता हूं।”

Related Posts

1 of 664