देश - विदेश

Mera Yuva Bharat: जानिए कब से शुरु होगा पोर्टल

 

 

डेस्क । Mera Yuva Bharat: मोदी कैबिनेट ने युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत’ संस्था बनाने का फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस ब्रीफिंग में यह बताया था कि देश में 15 से 19 साल के बीच लगभग 40 करोड़ के करीब युवा है।

इन युवाओं के लिए MyBharat नामक एक संस्था बनाने का निर्णय किया गया है। भारत का युवा अपनी जिम्मेदारी को समझता है वहीं पंच प्राण में पीएम कर्तव्य बोध की बात भी की गई हैं।

अनुराग ठाकुर ने यह बताया कि पीएम की अध्यक्षता की कैबिनेट में दुनिया की सबसे बड़ी आबादी युवाओं से जुड़ी हुई है। 15 से 19 साल के बीच 40 करोड़ युवा हैं जो भारत की बड़ी ताकत बन सकते है। ‘My bharat’ ‘मेरा युवा भारत’ नाम की संस्था बनाने का निर्णय हुआ है। आगे केंद्रीय मंत्री ने यह बताया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता इन सब क्षेत्र में योगदान अगर किसी को देना होगा तो ये प्लेटफॉर्म का बड़ा सहारा बनेगा। पीएम की इच्छा है कि देश के करोड़ों युवा इससे जुड़ें और अपना योगदान भी दें।

बता दें 31 अक्टूबर को इसे राष्ट्र के लिए समर्पित किया जाएगा। यानी कि सरदार पटेल की जयंती के दिन इस प्लेटफॉर्म (Mera Yuva Bharat) की शुरुआत करी जाएगी।

Mera Yuva Bharat: भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने में देगा योगदान 

अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि स्वच्छ भारत 75 लाख किलो प्लास्टिक इकठ्ठा करने का लक्ष्य रखे हुए था तो हमारे युवा ने 100 लाख किलो प्लास्टिक का लक्ष्य भी हासिल किया है। इसके तहत एक डिजिटल प्लेटफार्म तैयार करने की बात हुए है। ‘My bharat’ भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत कारगर साबित होगा। युवा संवाद यूथ पार्लियामेंट सांस्कृतिक कार्यक्रम एक्सचेंज कार्यक्रम जैसे काम के लिए यह प्लेटफार्म बहुत ही कारागार साबित होगा।

Israel Hamas war: इजरायल ने ध्वस्त किया हमास का एडवांस डिटेक्शन सिस्टम

Related Posts

1 of 664