देश - विदेश

JN.1 Variant: इन राज्यों ने तेजी से फैल रहा वायरस, चिंता में केन्द्र सरकार 

डेस्क। JN.1 Variant: देश में कोरोना वायरस के नए  वेरिएंट ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। स्थिति लगातार और भी बिगड़ती दिखाई दे रही है। केरल के बाद अब दो और राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 की पुष्टि करी गई है। इसके साथ ही भारत में कोरोना के केस भी नौ दिनों के भीतर दोगुना हो गए हैं।

केरल के बाद महाराष्ट्र और गोवा में नए वेरिएंट के 19 मामलों का पता लगाया गया है। इसमें से एक मामला महाराष्ट्र का है, जबकि 18 मामले गोवा के भी बताए जा रहे हैं। देश में कोरोना के केस बढ़कर 2 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। जबकि 11 दिसंबर को कोरोना के मामले 938 तक थे। महामारी के फिर लौटने से केंद्र सरकार गहरी चिंता में है।

कोरोना का यह नया वेरिएंट JN.1 इस वक्त अमेरिका, चीन और सिंगापुर में जमकर कहर भी बरपा रहा है। बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं और अस्पतालों में भी बेड फुल हो गए हैं। सिंगापुर ने तो सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को मास्क पहनने की सलाह भी दी है।

 WHO ने इस नए वेरिएंट को क्लासिफाइड करते हुए ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ की कैटेगरी में डाल दिया है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस नए वेरिएंट से लोगों में कोरोना तेजी से तो फैल रहा है पर मौत की संख्या काफी कम है। इसलिए डरने के बजाय सतर्क रहने की जरूरत ज्यादा है। संगठन का ये भी दावा है कि बाजारों में उपलब्ध वैक्सीन इस नए वेरिएंट को मात देने में पूरी तरह से सक्षम साबित हो रही है।

आज मंडाविया की बैठक

देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी केंद्र सरकार के लिए एक चिंता का विषय बन गई है। मामला इसलिए भी काफी गंभीर है क्योंकि अधिकतर मामले कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के आ रहे हैं। 11 दिसंबर को कोरोना के केस 938 थे जबकि 19 दिसंबर को कुल मामले बढ़कर 1970 के हो गए हैं। यानी 9 दिनों में कोरोना के केस दो गुना बढ़ गए हैं। आज इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों के मंत्रियों के साथ बैठक भी बुलाई है।

Related Posts

1 of 664