देश - विदेश

IRCTC Tour Package: अब सस्ते में करिए नेपाल की यात्रा

 

डेस्क। IRCTC Tour Package: नेपाल में प्रकृति की खूबसूरती के अलावा कई धार्मिक स्थल भी मौजूद हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए जाते हैं। यहां जाकर आप खूब एडवेंचर और प्रकृति का मजा भी ले सकते हैं।

अगर आप कम बजट में नेपाल का टूर करना चाह रहे हैं तो ये खबर केवल आपके लिए है। आईआरसीटीसी दिल्ली से नेपाल की यात्रा के लिए बेहद ही किफायती टूर पैकेज पेश किया गया है।

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस पैकेज की जानकारी भी साझा की है। इस पैकेज का नाम Best of Nepal Ex Delhi है । इस टूर की शुरुआत दिल्ली से होगी और इस ट्रिप में आपको काठमांडू और पोखरा की सैर भी कराई जाएगी। आप 25 नवंबर, 2023 से शुरू होने वाली यात्रा के लिए बुकिंग भी कर सकते हैं। यह एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है। इस पैकेज में खाने, ठहरने से लेकर फ्लाइट की टिकट तक काफी सुविधाएं शामिल हैं।

IRCTC Tour Package: टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम – Best of Nepal Ex Delhi (NDO04)

कितने दिन का होगा टूर – 5 रात और 6 दिन

प्रस्थान करने की तारीख – 25 नवंबर, 2023

मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट द्वारा

क्लास – इकोनॉमी होगी

जानिए कितना होगा खर्च

टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा जिसमें पैकेज की शुरुआत 39,500 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी। ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 39,500 रुपये का है। डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 39,800 रुपये आपको चुकाने होंगे। वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 48,800 रुपये का है। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 29,700 रुपये और 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड का 26,500 रुपये चार्ज आपको चुकाना है।

जानिए कैसे करा सकते हैं बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर भी कर सकते हैं। वहीं आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग करी जा सकती है।

Related Posts

1 of 664