देश - विदेश

IRCTC Bangalore Tour Packages: इतने खर्च में करें यात्रा 

 

 

डेस्क। IRCTC Bangalore Tour Packages: आईआरसीटीसी आए दिन घुमक्कड़ों के लिए शानदूर टूर पैकेज को लॉन्च करता रहता है। एक बार फिर से आपके लिए भारतीय रेलवे (IRCTC) स्पेशल टूर पैकेज को लेकर आया है।

जिसमें आपको कम बजट में ऊटी, कुर्ग और बेंगलुरु भी घूमाया जाएगा। तो आइए इसे विस्तार से जानते हैं:

कब और कहां से शुरू होगी यह यात्रा

आईआरसीटीसी, बेंगलुरु के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर के आया है। इसकी शुरुआत 24 जनवरी से हो रही है जो 30 जनवरी तक रहने वाली है। IRCTC Bangalore Tour की शुरुआत यूपी की राजधानी लखनऊ से होने वाली है। इस पैकेज में आपको मैसूर से लेकर ऊटी, कूर्ग और बेंगलुरु आदि जगहें पर घूमाया जाएगा।

Election In Bangladesh: चुनावों के बीच क्यों बार बार आ रहा भारत का नाम

भोजन की ये सुविधा

IRCTC बेंगलुरु टूर पैकेज में आपको लखनऊ से बेंगलुरु जाने और जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा भी दी जाएगीm अगर आप आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज से यात्रा करते हैं तो आपका बीमा भी कराया जाएगा। साथ ही यहां ठहरने के लिए तीन स्टार होटल, बेंगलुरु शहर की यात्रा के लिए एसी बस की सुविधा और यहां खाने-पीने के लिए ब्रेकफॉस्ट, लॉन्च और डिनर की सुविधा भी दी जाएगी।

कितना होगा किराया

इस टूर पॅकेज में अकेला व्यक्ति यात्रा करता है तो सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए उसे 55,250 रुपए किराया देना पड़ेगा। डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 42,850 रुपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा और तीन लोगों की ऑक्यूपेंसी के लिए 40,900 रुपए प्रति व्यक्ति भी देना होगा।

Related Posts

1 of 664