देश - विदेश

इमरान खान को लगातार सता रहा मौत का डर 

 

डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी ने देश में नया बवाल खड़ा कर दिया है। पाकिस्तान इस समय हिंसा की आग में जलता दिखाई दे रहा है। इमरान के समर्थक सरकार के खिलाफ काफी गुस्से में भी हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना के कोर कमांडर के घरों पर हमले की घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं। 

वहीं इस बीच इमरान खान ने अपनी जान को खतरे की आशंका जताई है और गिरफ्तारी के बाद बुधवार को उनका पहला बयान भी सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि 24 घंटे में उन्हें वॉशरूम भी नहीं जाने दिया गया। इस दौरान, उन्होंने अपने पर्सनल फीजिशियन डॉ फैजल को बुलाने की भी बात बोली। उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं उन्हें भी मकसूद चपरासी जैसा ट्रटीमेंट तो ना दिया जाए।

उनके इस बयान के बाद मकसूद चपरासी एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है, जिसकी पिछले साल मौत हो गई थी। मकसूद को पाकिस्तान की जांच एजेंसी ने उस केस में मुख्य गवाह बनाया था जिसमें पाक पीएम शहबाज शरीफ और उनके खानदान पर मनी लॉन्ड्रिंग के कई आरोप लगे थे। कल ही शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने इस मामले में क्लीन चिट भी दे दी है।

Related Posts

1 of 664