देश - विदेश

आज बंगलादेश में आम चुनाव, शेख हसीना का जीतना तय

 

डेस्क । बांग्लादेश में आम चुनाव (Bangladesh Election) के लिए आज मतदान होने जा रहा है। जिसमें मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की गैर-मौजूदगी के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के लगातार चौथी बार जीतने की उम्मीद है।

विपक्षी दल बीएनपी ने चुनाव का बहिष्कार भी किया है और 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की अपील करी है। चुनाव आयोग ने ये कहा है कि उसने देश भर के 300 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की तैयारी लगभग पूरी कर ली है और सुरक्षा व्यवस्था को भी सुनिश्चित कर लिया गया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार 42,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर रविवार को होने वाले मतदान में कुल 11.96 करोड़ पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल भी करने वाले हैं।

इस आम चुनाव में 27 राजनीतिक दलों के 1,500 से अधिक उम्मीदवार मैदान में दिखाईं देंगे। और उनके अलावा 436 निर्दलीय उम्मीदवार भी होंगे। भारत के तीन पर्यवेक्षकों समेत 100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक 12वें आम चुनाव की निगरानी करने वाले हैं। यह चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जा रहा है और बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने बोला है कि ‘हम चाहते हैं कि हमारे आम चुनावों को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जरूर से देखा जाए। बांग्लादेश संयुक्त राष्ट्र का सदस्य है और उसने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी कर रखे हैं।’

16 Year Girl Virtually Assaulted : बिना छुए 16 साल की लड़की के साथ वर्चुअल दुष्कर्म कैसे पॉसिबल 

प्रधानमंत्री हसीना की सत्तारूढ़ आवामी लीग के लगातार चौथी बार जीतने की उम्मीद लगाई जा रही है क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार किया। खालिदा भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद घर में नजरबंद हैं और शेख हसीना ने इस हफ्ते राष्ट्रीय टेलीविजन पर दिए भाषण में लोकतंत्र समर्थक और कानून का पालन करने वाले दलों से ऐसे विचारों को हवा न देने को बोला था जो देश की संवैधानिक प्रक्रिया में ‘बाधा’ भी डालते हों। वहीं बीएनपी ने शनिवार से 48 घंटे की देशव्यापी हड़ताल की अपील भी करी है।

Related Posts

1 of 664