देश - विदेश

2000 के नोट को लेकर बैंक ने किया ये बड़ा खुलासा 

 

डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर (2000 Note Withdrawal) कर दिया था और लोगों को सितंबर तक इसे बदलवाने का समय भी दिया गया है।

ग्राहक इसे बैंक में जमा भी करा सकते हैं, जहां नोट बदलवाने की एक सीमा है तो वहीं जमा करने पर किसी तरह का कोई भी प्रतिबंध नहीं है। इसलिए लोग नोट जमा कराने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं और भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) के पास ही हफ्ते भर में 14,000 करोड़ रुपये मूल्‍य के 2,000 हजार रुपये वाले नोट भी जमा हुए हैं। वहीं, इसकी तुलना में बैंक से लोगों ने केवल 3,000 करोड़ रुपये मूल्‍य के नोट ही बदलवाए भी हैं।

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने यह जानकारी भी दी है। गांधीनगर में एसबीआई फॉरेन करेंसी बॉड लिस्टिंग समारोह के बाद खारा ने यह बताया है कि, “करीब 14,000 करोड़ रुपये मूल्‍य के 2,000 रुपये के नोट बैंक में जमा हुए हैं। वहीं, बैंक ब्रांचों से 3,000 करोड़ रुपये मूल्‍य के 2,000 रुपये के करंसी नोट बदलवाए भी गए हैं।” अभी दूसरे किसी बैंक ने जमा हुए और बदलवाए गए नोटों का आंकड़ा जारी नहीं किया है पर देश के सबसे बड़े बैंक में आए नोटों से पता चलता है कि लोगों का रुझान नोट जमा कराने में ज्‍यादा है।

30 सितंबर तक बदल सकते हैं नोट 

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा करने के साथ में कहा था कि इन नोटों को 30 सितंबर तक बैंकों जमा कराया और बदलवाया जा सकता है।

23 मई से यह काम चालू है और किसी भी बैंक ब्रांच में 2,000 रुपये का नोट बदलवाया भी जा सकता है। एक बार में केवल 10 नोट ही बदले जा रहे हैं और बैंक खाते में 2,000 रुपये के नोट जमा कराने की कोई सीमा भी निर्धारित नहीं है।

साल 2016 में चलन में आया था ये नोट 

देश में नवंबर 2016 में नोटबंदी की घोषणा के बाद 2,000 रुपये का नोट चलन में आया था वहीं नरेंद्र मोदी सरकार ने नवंबर 2016 में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा भी की थी। इन नोटों के बंद होने के बाद करंसी की कमी न हो, इसलिए 2,000 का नोट बाजार में उतारा गया और बीते लंबे समय से 2000 रुपये के नोटों की छपाई नहीं हो रही थी। एटीएम से भी 2000 रुपये के नोट नहीं निकल रहे थे।

Related Posts

1 of 664