सच और मीडिया

मीडिया में करियर बनाने के लिये स्पोर्ट सिस्टम की भूमिका

5
×

मीडिया में करियर बनाने के लिये स्पोर्ट सिस्टम की भूमिका

Share this article

मीडिया- आज के समय मे मीडिया एक ऐसा क्षेत्र बन गया है जहां ज्यादातर लोग अपना करियर तभी बना पाते हैं। जब उनकी पीठ पर गॉड फादर का हाथ होता है। कई लोग ऐसे हैं जो अपनी मेहनत के बलबूते पर काफी अच्छा काम करते हैं। उनका शब्द कोष काफी उम्दा होता है और वह अपनी कलम के बलबूते पर किसी को भी बांध कर रखने की शक्ति रखते हैं। 

अगर हम उन लोगो के खबरों के प्रस्तुतीकरण की बात करे तो यह काफी बेहतरीम रहता है। उनके बोलने में उपयोग किये गए शब्द उन मीडिया के उच्च पद पर कार्यरत लोगो से काफी अच्छे होते हैं। जिन्हें उनके गॉड फादर ने इस मुकाम तक पहुंचा दिया है। 

आज मीडिया में एक भी चैनल ऐसा नही है जो रिफ्रेंस को नकार दे और उन लोगो को अपने संस्थान में मौका दे। जिनके पास काबिलियत तो भरपूर है लेकिन अगर कुछ नही है तो गॉड फादर का सपोर्ट। आज आप मीडिया में अगर करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आपको डिग्री लेने से अधिक इस बात पर विचार कर लेना चाहिए कि आप क्या करे की आपको मीडिया में एक सपोर्ट सिस्टम मिल जाए।

आज वास्तव में अगर हम मीडिया के सच को समझे तो इसमे करियर बनाने के लिए कुछ संस्थान आपकी काबिलियत की सराहना कर सकते हैं। लेकिन ज्यादातर मामलों में ऐसा होता है कि मीडिया में वही उच्च पद तक जाता है जिसके पास एक अच्छा स्पोर्ट सिस्टम है।