skip to content
Categories
राज्य

दस मिनट कर लो ये एक्सरसाइज मिलेंगे ढेरों बेनिफिट्स

 

 

डेस्क। Jumping rope benefits: मौजूदा समय में देशभर के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की ठंड देखने को भी मिल रही है। साथ ही पारा लगातार गिरता भी जा रहा है। वहीं सर्दियों के मौसम में हमारी फिजिकल एक्टिविटी भी कम हो जाती है जिसकी वजह से हमारे शरीर की इम्यूनिटी घटती ही जाती है।

शरीर की इम्युनिटी कम होने से हम बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं साथ ही शरीर की इम्युनिटी वापस बढ़ाने के लिए डाइट के साथ हमें फिटनेस को मेंटेन भी रखना होता है। साथ ही सर्दियों के मौसम में शरीर में आलसपन ज्यादा होता है और इसकी वजह से हमारे बॉडी में फैट भी तेजी से इकट्ठा होने लगता है। साथ हीशरीर के फैट को कम करने के लिए यहां खास एक्सरसाइज भी बताई जा रही है।

जिसे अगर आप रेगुलर 20 मिनट करते हैं तो आपका शरीर फिट रहता है और फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर एक्टर खुद को फिट रखने के लिए इस एक्सरसाइज को करते हैं।

रोज 20 मिनट करें अभ्यास

1. अगर आप रोज 20 मिनट रस्सी कूदते हैं तो इससे तेजी से आपका वजन कम होने लगता है और एक बार में काफी कैलोरी भी बर्न होती है। रस्सी कूदने वाली एक्सरसाइज अपने आप में कई एक्सरसाइज के बराबर है साथ ही यह आपके शरीर के हर हिस्से से फैट को कम करने का काम भी करता है।

2. रस्सी कूदने से दिल की सेहत भी दुरुस्त रहती है और इससे शरीर में ब्लड सरकुलेशन तेजी से बढ़ता भी है और शरीर के हर हिस्से तक ऑक्सीजन सप्लाई भी बढ़ती है। साथ ही रस्सी कूदने से शरीर का स्टेमिना भी बढ़ता है और बॉडी में ताकत आती है। साथ ही इससे मसल्स को मजबूती मिलती है और इसके अलावा कंधे, बाइसेप्स, एब्डोमिनल और कूल्हे के मसल्स ज्यादा अच्छे से काम भी करते हैं।

3.रस्सी कूदने से शरीर के अंगों पर तनाव भी पड़ता है और बॉडी का बैलेंस मेंटेन होता है साथ ही इस एक्सरसाइज को ध्यान से करना चाहिए क्योंकि रस्सी में पैर फंसने से आप गिर भी सकते हैं और आपको चोट भी लग जाएंगी।